दिल्ली में पहली बार एक दिन में 400 से ज्यादा कोरोना मरीज़ों की मौत, 25 हजार से ज्यादा नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात सुधर नहीं रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 412 मरीजों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई जो कि एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही यहां मृतक संख्या बढ़ कर 16,559 हो गई.

दिल्ली में पहली बार एक दिन में 400 से ज्यादा कोरोना मरीज़ों की मौत, 25 हजार से ज्यादा नए मामले

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में अब तक कुल 10,61,246 मरीज ठीक हो चुके हैं

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के हालात सुधर नहीं रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 412 मरीजों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई जो कि एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही यहां मृतक संख्या बढ़ कर 16,559 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में 25,219 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 11,74,552 हो गई. इस दौरान 27,421 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 10,61,246 मरीज ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के 63,282 नए मामले आए सामने, 802 मरीजों की मौत

राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 31.61% हो गई है जबकि रिकवरी रेट- 90.35% है. एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 8.23% और डेथ रेट 1.41% हो गई है. फिलहाल यहां 96,747 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 79,780 टेस्ट किए गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,72,31565 किए जा चुके हैं.

दिल्ली : कोविड वॉर्ड में तैनात डॉक्टर ने की आत्महत्या

अगर पूरे देश की बात करें तो शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 4,01993 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 87 लाख से ज्यादा (1,87,62,976) हो गई, वहीं इस अवधि में 3523 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 2,08,330 हो गई. कोरोना के मामले अब डरावनी स्थिति में पहुंच चुके हैं, यह लगातार 10वां दिन है, जब देश में कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख से ज्यादा आए हों.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 4 लाख से अधिक केस