Delhi Coronavirus Update: राजधानी में छठे दिन भी किसी मरीज की मौत नहीं, जानिए सक्रिय मरीजों की संख्या

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 फीसदी है और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 24 घंटे में कुल 48,120 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 41,734 RTPCR और 6386 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: देश में बढ़ते ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों के बीच राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने राहत की सांस ली है. कारण, कोरोना (Coronavirus) से लगातार छठे दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 25,100 पर बना हुआ है. दरअसल, मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोविड बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सक्रीम मरीजों की संख्या 407 हो गई है. जिनमें से 193 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,41,793 पहुंच चुका है. 

"नेशनल इमरजेंसी" : केरल में ओमिक्रॉन जांच केंद्र के अंदर के हालात

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 31 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं. जिसके बाद राजधानी में अब तक कुल 14,16,286 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं 0.09 कोरोना संक्रमण दर फीसदी हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 फीसदी है और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 24 घंटे में कुल 48,120 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 41,734 RTPCR और 6386 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 3,17,04,277 टेस्ट किए जा चुके हैं. दिल्ली में वर्तमान में कंटेनमेंट जोन की संख्या 125 है और कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

ओमिक्रॉन की चिंता के बीच मुंबई में नाइट में भी वैक्सीनेशन ड्राइव

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll: हरियाणा में BJP का सत्ता से 'एग्जिट', Congress की वापसी
Topics mentioned in this article