भारत में भी कोरोना के मामले एक लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. (फाइल फोटो)
 
                                                                                                                देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद से कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. कुछ ही दिन पहले जहां कोरोना के मामले 7 हजार के करीब थे, वो अब 1.50 लाख का आंकड़ा छूते दिखाई दे रहे हैं. देश में महज 11 दिन में ही कोरोना के दैनिक मामलों में 22 गुना की बढोतरी दर्ज की गई है. वहीं संक्रमित होने वाले लोगों की दर 9 फीसद को पार कर गई है.आइए जानते हैं 10 बड़ी बातें:
- देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद घटते मामलों से लोगों ने राहत ली थी, हालांकि अब बढ़ते मामले फिर डरा रहे हैं. देश में पिछले 11 दिन में कोरोना के दैनिक मामले 22 फीसद बढ़ गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.41 लाख मामले सामने आए हैं, हालांकि 28 दिसंबर को कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 6,358 थी.
 - भारत में कोरोना के मामले अमेरिका और ब्रिटेन की राह पर हैं. इन देशों की तरह भारत में भी कोरोना के मामले एक लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. अमेरिका में तो आलम ये है कि कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा 10 लाख तक पहुंच चुका है.
 - देश में नए साल के पहले दिन कोरोना के 22,775 मामले सामने आए थे, जिसके बाद से इसमें लगातार बढोतरी जारी है. देश में 2 जनवरी को 27,553, 3 जनवरी को 33,750, 4 जनवरी को 37,379, 5 जनवरी को 58,097, 6 जनवरी को 90,928, 7 जनवरी को 1,17,100 और 8 जनवरी को 1,41, 986 मामले दर्ज किए गए हैं.
 - साल 2021 के आखिरी सप्ताह और नए साल के पहले सप्ताह की तुलना करें तो औसत दैनिक मामलों का अंतर कोरोना के बढ़ते मामलों के बारे में बता देता है. जहां पिछले साल के आखिरी सप्ताह में औसत दैनिक मामले 9454 थे, वहीं नए साल के पहले सप्ताह में औसत दैनिक मामले बढ़कर 55368 हो गए.
 - दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए थे. इस बार भी महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे, जिनमें से आधे मामले अकेले मुंबई से थे.
 - देश में कोरोना संक्रमण की डेली पॉजिटिविटी रेट मामलों में इजाफे के साथ तेजी से बढ़ रही है. डेली पॉजिटिविटी रेट 9.28 फीसद तक पहुंच चुकी है, जबकि एक जनवरी को डेली पॉजिटिविटी रेट 2.05 दर्ज की गई थी. साथ ही वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी करीब पांच गुना उछाल देखा गया है. यह एक जनवरी को 1.10 फीसद थी जो अब बढ़कर के 5.66 फीसद दर्ज की गई है.
 - सक्रिय मामलों की बात करें तो यह एक जनवरी को कुल मामलों का 0;30 फीसद थे, जो अब बढ़कर के 1.34 फीसद हो गए हैं.
 - देश में एक सप्ताह में ही रिकवरी रेट में भी अंतर दर्ज किया गया है. एक जनवरी को रिकवरी रेट 98.32 फीसद दर्ज की गई थी, हालांकि अब रिकवरी रेट घटकर के 97.30 हो गई है.
 - देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या 3,071 तक पहुंच गई है. हालांकि इनमें से 1203 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. अभी तक महाराष्ट्र में सर्वाधिक 876 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं.
 - भारत और अन्य देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, जिसके बाद कोविड 19 महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 30 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. महज एक सप्ताह में ही वैश्विक स्तर पर 1.35 लाख मामले सामने आए हैं. पिछले सात दिनों में 64 फीसद की बढोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान औसतन रोजाना 19,38,395 मामले आए हैं.
 
Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    विश्व में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच क्या कहते हैं आंकड़े, कितना खतरनाक है ये कोरोना का नया वैरिएंट
Featured Video Of The Day
                                                        Bihar Elections 2025: बिहार में पहले दौर का चुनाव प्रचार थमा | Breaking News | Syed Suhail
                                                    













