सुरंगों के जरिये सीमा पर आतंकियों की सेंध से बीएसएफ की किरकिरी, 8 साल में 9 सुरंगें मिलीं

पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले कुछ वर्षों में नौ सुरंगें मिल चुकी हैं, जो सुरक्षा बल के लिए चिंता की वजह बन गई हैं. BSF का मानना है कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और अत्याधुनिक तकनीक के बिना ऐसी Tunnel का निर्माण संभव नहीं है.

Advertisement
Read Time: 19 mins
B
नई दिल्ली:

पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर सुरंगों (Tunnel) के जरिये आतंकियों की सेंध सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए चिंता का कारण बनी हुई हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले 8 वर्षों में नौ सुरंगें मिल चुकी हैं, जो सुरक्षा बल के लिए किरकिरी की वजह बन गई हैं. बीएसएफ का मानना है कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और अत्याधुनिक तकनीक के बिना ऐसी सुरंगों का निर्माण संभव नहीं है. इसको लेकर पाकिस्तान (Pakistan) से विरोध भी दर्ज कराया गया है. 22 नवंबर को सांबा सेक्टर (Samba Sector)  में सुरक्षाकर्मियों ने 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया था. माना जा रहा है कि इसके एक दिन पहले मारे गए 4 आतंकियों ने इसी सुरंग के जरिये घुसपैठ की थी.

यह भी पढ़ें-आतंकियों से मुठभेड़ के कुछ दिन बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में ढूंढ न‍िकाली 150 मीटर लंबी सुरंग

एक दिन पहले ही 22 नवंबर को बीएसएफ ने सीमा पर लंबी सुरंग का पता लगाया था. इसके जरिये आतंकियों ने घुसपैठ थी. घुसपैठ करने वाले आतंकियों को सुरक्षाबलों ने भले ही ढेर कर दिया हो पर यह कई सवाल छोड़ गया. अंतररष्ट्रीय सीमा पर 2012 से अब तक 9 सुरंगों का पता लगाया जा चुका है. साल 2012 और 2014 में अखनूर सेक्टर में दो सुरंगों का पता लगाया गया. 2013 में सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली. साल 2016 में दो और 2017 में भी दो सुरंगें मिली थीं.

Advertisement

साल 2016 में ही मार्च में भी बीएसएफ ने आरएसपुरा सेक्टर में एक सुरंग का पता लगाकर पाकिस्तान की साजिश को नाकाम किया था. अखनूर सेक्टर में भी यही वाकया दोहराया गया. बीएसएफ के मुताबिक ऐसी टनल बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होती है. बिना पाकिस्तानी रेंजर्स की मदद के इस तरह की टनल बनाना नामुमकिन है. कई बार बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मीटिंग में ऐसे टनल को लेकर विरोध दर्ज कराया है.

Advertisement

ऐसी सुरंग मिलती हैं, जिनका एक सिरा भारत और दूसरा पाकिस्तान में होता है. इस साल भी अभी तक दो सुरंगें सामने आ चुकी हैं. अगस्त के महीने में भी ऐसी ही सुरंग मिली थी. अब 22 नवंबर को भी सांबा सेक्टर में सुरंग के सामने आने के बाद बीएसएफ और पुलिस काफी सतर्क है. इस सुरंग को भी लेकर बीएसएफ जल्द ही पाक रेंजर्स के साथ मीटिंग में विरोध दर्ज कराएगी.

Advertisement
सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में ढूंढ निकाली 150 मीटर लंबी सुरंग

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024 Exit Poll: Bhupinder Hooda, Selja Kumari, Deepender Hooda में किसको कमान?
Topics mentioned in this article