जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण में 48.62 प्रतिशत मतदान

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण में 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा.

Advertisement
Read Time: 5 mins
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण में 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा . राज्य के चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि जम्मू क्षेत्र में 65.54 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि कश्मीर घाटी में 33.34 प्रतिशत मतदान हुआ. कश्मीर में बांदीपुरा जिले में सबसे ज्यादा 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ . पहले चरण में 28 नवंबर को 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें जम्मू खंड में 64.2 प्रतिशत और कश्मीर खंड में 40.65 प्रतिशत मतदान हुआ.

पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है. पुंछ में मंगलवार को सबसे ज्यादा 75 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू कश्मीर के 280 क्षेत्रों में से दूसरे चरण में कश्मीर में 25 और जम्मू खंड में 18 क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ. पहले चरण में कश्मीर में 25 और जम्मू खंड में 18 समेत 43 डीडीसी क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ था. शर्मा ने बताया, ‘‘दूसरे चरण में कुल मिलाकर 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ.'' 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: होकर रहेगी मिडिल-ईस्ट में भीषण जंग! Iran से Egypt तक भड़केगी आग