हैदराबाद में डॉक्टर के भेष में पुरानी कारों के डीलर के पास पहुंचा ठग, ऑडी लेकर हुआ फरार

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदाराबाद में एक चालबाज टेस्ट ड्राइव के बहाने लग्जरी कार लेकर फरार हो गया (फाइल फोटो)
हैदराबाद: हैदाराबाद में डॉक्टर के भेष में एक चालबाज पुरानी कारों के डीलर से टेस्ट ड्राइव के बहाने लग्जरी कार लेकर फरार हो गया. बंजारा हिल्स पुलिस थाना के निरीक्षक के. श्रीनिवास ने कहा कि 35-वर्षीय उस व्यक्ति ने अपना परिचय गौतम रेड्डी के तौर पर दिया और बताया कि वह अपोलो हॉस्पिटल में काम करता है. वह शुक्रवार को श्रीनगर कॉलोनी स्थित नानी कोर्स में आया और एक ऑडी कार खरीदने की इच्छा जताई.

उसने टेस्ट ड्राइव के लिए डीलर के ऑफिस से करीब 25 लाख रुपये कीमत की ऑडी क्यू3 कार ली. शोरूम के मालिक ने उसे कार की चाबी दी और शोरूम के एक कर्मचारी को उसके साथ भेजा. वह कार को अपोलो हॉस्पिटल लेकर गया, जहां आरोपी ने शोरूम के कर्मचारी को कार से उतरने को कहा, ताकि वह कार को अस्पताल के भीतर ले जा सके और अपने मित्रों को दिखा सके, इसके बाद वह अस्पताल के भीतर कार लेकर गया और फिर बाहर नहीं निकला. इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़रायली हमले में बच्चे समेत 9 की मौत | Gaza | Benjamin Netanyahu | Top News