'रिवरडेल' और 'डायरी ऑफ ए विम्पी' के किड स्टार रयान ग्रांथम को अपनी मां बारबरा वाइट की मौत के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. सोर्स की माने तो 20 सितंबर की सजा पर ग्रांथम के लिए आजीवन बंदूक प्रतिबंध भी जारी कर दिया गया है. सीबीसी न्यूज के मुताबिक ग्रांथम ने अपने खिलाफ सेकंड डिग्री हत्या के अरोप में दोषी ठहराया है. अभियोजकों का कहना है कि एक्टर ने उस समय एक वीडियो क्लिप के माध्यम से अपना अपराध कुबूल किया था. इस क्लिप में उन्होंने बोला है कि 'मैंने उन्हें सिर के पीछले हिस्से में गोली मार दी थी. उन्हें पता चल गया था कि उन्हें मारने वाला मैं ही हूं'
हॉलीवुड वेबसाइट TMZ की माने तो एक्टर ने पियानो बजाते समय ही अपनी मां तो पीछे से मारा था. इसके बाद उन्होंने अपनी कार में बंदूक, बारूद मोमोटोव कॉकटेल के साथ लोड कर वहां ले गए थे जहां कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो रहते हैं. पुलिस के बयान के मुताबिक वह ट्रूडो को भी मारने की कोशिश कर रहा था. उसने कनाडा के प्रधानमंत्री को भी मारने की योजना बना ली थी.
बता दें कि शुरू में फर्स्ट डिग्री मर्डर के आरोप लगने के बाद उन्होंने सेकंड डिग्री मर्डर का अपराध कुबूल किया. पेश किए गए वीडियो और बयानों में ग्रांथम ने हत्या कुबूल की है. उन्होंने ने यह भी कुबूल किया है कि उन्होंने सामूहिक हत्या का भी प्लान बनाया था. ग्रांथम की बहन ने भी कोर्ट में यह गवाही दी है कि वह किसी खतरनाक व्यक्ति से कम नहीं है.
VIDEO: शाहिद कपूर बांद्रा में डबिंग स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं