एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर तैयार, पहली बार बिहार में हो रहा मेगा इवेंट

Asian Women's Hockey Champions Trophy: बिहार का राजगीर एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है. बिहार पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है. टूर्नामेंट 11 से 20 नवंबर तक यह टूर्नामेंट का आयोजन राजगीर के स्टेडियम में होगा. नालंदा से रवि रंजन की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Asian Women's Hockey Champions Trophy: एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर तैयार

राजगीर में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है जहां एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी 11 नवंबर से किया जा रहा है. राजगीर में आयोजित होने वाले महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप के प्रमोशन के लिए ट्रॉफी की गौरव यात्रा निकाली गई है, जो कई राज्यों से होकर नालंदा पहुंचीं. विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के अवसर पर नालंदा खंडहर अवस्थित ट्रॉफी गौरव यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस अवसर पर रवींद्रण शंकरण, महानिदेशक-सह -मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इसका भव्य स्वागत किया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और हॉकी इंडिया के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस चैंपियनशिप की मेज़बानी बिहार पहली बार कर रहा है. 11 से 20 नवंबर तक यह टूर्नामेंट का आयोजन राजगीर के स्टेडियम में होगा.

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने बताया कि यह ट्रॉफी झारखंड, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से होकर नालंदा पहुंचीं है. उन्होंने बताया कि हर जिले में डीएम और एसपी साहब ने इस यात्रा को एक पर्व की तरह मनाया है. हमारा नारा है, "हॉकी का पर्व बिहार का गर्व" इससे नालंदा में इस ट्रॉफी के आगमन का महत्व और भी बढ़ जाता है. रविंद्रन शंकरण ने आगे बताया कि खिलाड़ियों के लिए पांच सितारा होटलों में आवास की व्यवस्था की गई है, आने-जाने के लिए वॉल्वो एसी बसें उपलब्ध कराई गई हैं, और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है. गाड़ियों में जीपीएस लगाया गया है ताकि उनकी निगरानी की जा सके.

Advertisement

चाइनीज़, जापानी और कोरियाई भाषा के ट्रांसलेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं. हर टीम के साथ महिला सब-इंस्पेक्टर सुरक्षा के तौर पर तैनात रहेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि राजगीर का हॉकी मैदान इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन से मान्यता प्राप्त हो गया है, जिससे भविष्य में वर्ल्ड कप हॉकी आयोजित करना संभव हो सकेगा. उनका मानना है कि 2026 में वर्ल्ड कप बिहार में आयोजित होना चाहिए और इस दिशा में पूरी कोशिशें की जा रही हैं. इस मौके पर महानिदेशक रवींद्रन शंकरन ने बताया कि यहां आने बाले खिलाड़ियों की कैसी व्यवस्था है. और ये भी कहा कि यहां के टर्फ ग्राउंड को मान्यता मिल गयी है जिससे अब यहां वर्ल्ड कप भी किया जा सकता है.

Advertisement

वहीं एशिया हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी खेलने के लिए गया पहुंची भारतीय हॉकी टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. महिला हॉकी टीम एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजगीर के लिए रवाना हुई. भारतीय टीम बिहार के राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक होने वाली महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में मलेशिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. बिहार की धरती पर पहली बार यह मेगा इवेंट होने जा रहा है.

Advertisement

इस मौके पर टीम की फॉरवर्ड संगीता कुमारी ने कहा,"हमारी तैयारी अच्छी रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. हमने बेंगलुरु में कड़ी मेहनत की और अपनी मजबूत रणनीतियों बनाने पर फोकस किया है. टूर्नामेंट में सभी टीमें काफी मजबूत हैं. हम प्रत्येक मैच को एक चैलेंज के रूप में देख रहे हैं. हमारी टीम में अच्छी बॉन्डिंग है और हम एक यूनिट के रूप में रोमांचक टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं. हमारा गया में भव्य स्वागत हुआ है और हम सभी इसके लिए उनके आभारी हैं. हमारी पूरी कोशिश है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करें."

Advertisement

टीम इस प्रकार है-

  1. गोलकीपर : सविता, बिच्चू देवी खरीबम
  2. डिफेंडर : उदिता, वैष्णवी विठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरमबम, इशिका चौधरी
  3. मिडफील्डर : नेहा, सलीमा टेटे (कैप्टन), प्रमिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, लालरेमसियामी
  4. फॉरवर्ड : नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: इस बार कहां होगी खिलाड़ियों की नीलामी, बोर्ड ने तय किया वेन्यू, तारीख को लेकर सामने आई ये जानकारी

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, वनडे में ये रिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article