2 months ago

India vs China Hockey Final Highlights: दीपिका ने तीसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में गोल किया, जिसके दम पर भारत ने बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में हो रहे महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में चीन को 1-0 से हरा दिया और रिकॉर्ड तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. दीपिका, ने टूर्नामेंट का 11वां गोल, पेनल्टी कॉर्नर पर अपने शानदार रिवर्स हिट के जरिए किया. इससे पहले शुरुआती दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुए थे, लेकिन भारत ने एक बार तीसरे क्वार्टर में गोल करके बढ़त हासिल की और उसे अंत तक बनाए रखा. चीन ने मुकाबले में जरुर बेहतर प्रदर्शन किया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन वो गोल करने में सफल नहीं हो पाई. चीन ने 48 फीसदी समय तक पोजेशन अपने पास रखा और 8 सर्कल पेनिट्रेशन किए. जबकि भारत ने 14 सर्कल पेनिट्रेशन किए.

Here are the Highlights of India vs China Final Women's Hockey, Asian Champions Trophy 2024 From Rajgir Hockey Stadium, Bihar

Nov 20, 2024 18:29 (IST)

Asian Champions Trophy Final LIVE: Asian Champions Trophy Final LIVE:

भारत बना एशियन चैंपियन...भारत ने रिकॉर्ड तीसरी बार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है...दीपिका भारत की जीत की हीरो रही है, जिन्होंने मैच का एकमात्र गोल किया...भारत के लिए शानदार रहा है यह टूर्नामेंट...

Nov 20, 2024 18:25 (IST)

Asian Champions Trophy Final LIVE: जीत से एक कदम दूर भारत

आखिरी का एक मिनट बचा है...भारत के पास गेंद है...आखिरी मिनटों में भारत ने गोल के प्रयास किए हैं, चीन ने भी कुछ मौके बनाए हैं, लेकिन दोनों का ही डिफेंस शानदार रहा है...भारत तीसरी बार एशियाई चैंपियन बनने के करीब

Nov 20, 2024 18:19 (IST)

Asian Champions Trophy Final LIVE: 48वां मिनट- भारत ने गंवाया एक और मौका

सलीमा का इंजेक्शन... सुशीला का खराब ट्रैप, लेकिन अंततः उन्हें गेंद मिली...उन्होंने शॉट लिया, लेकिन चीन की गोलकीपर का शानदार बचाव

Nov 20, 2024 18:17 (IST)

India vs China Final LIVE Score: भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर

आखिरी क्वार्टर में भारत के लिए बुच्ची देवी गोलकीपर हैं...आखिरी क्वार्टर में अभी तक चीन ने शानदार प्रदर्शन किया है...भारत ने कुछ शानदार मूव बनाए, लेकिन इस बार चीन का डिफेंस काफी मजबूत रहा..चीन के बाद गेंद थी, लेकिन भारत ने इसे छीनने में सफलता पाई और फाइनल पास किया...भारत को आखिरी क्वार्टर में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला है...संगीता ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया है...

Nov 20, 2024 18:12 (IST)

India vs China Final LIVE Score: तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म

तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म हुआ...भारत अब गलतियों से बचते हुए मौके को भुनाने की कोशिश करेगा, जबकि चीन आखिकी के क्वार्टर में आक्रमक खेल दिखाएगा...भारत 1-0 से आगे है..

Nov 20, 2024 18:11 (IST)

India vs China Final LIVE Score: चीन की गोलकीपर का शानदार बचाव

चीन की गोलकीपर ली टिंग का शानदार बचाव...उन्होंने दीपिका के शॉट को अपनी दाईं तरफ से स्टीक से रोक दिया...भारत के पास अपनी बढ़त को दोगुना करने का शानदार मौका था...

Advertisement
Nov 20, 2024 18:09 (IST)

India vs China Final LIVE Score: 42वां मिनट-भारत को पेनल्टी स्ट्रोक

चीन की कोशिश मैच पर कंट्रोल हासिल करने की है, वे बैक से खेलने की कोशिश कर रहे हैं, डिफेंस से एक लंबा पास और भारत ने गेंद को रोक दिया..भारत का काउंटर...दीपिका सर्कल में, यह फाउल था, चीनी खिलाड़ी ने उन्हें धक्का दिया...अंपायर से इसे पेनल्टी स्ट्रोक करार दिया...

Nov 20, 2024 18:04 (IST)

India vs China Final LIVE Score: 40वां मिनट- भारत ने बनाया शानदार मौका

क्या शानदार प्रयास है सुनेलिता टोप्पो का, एक चीनी खिलाड़ी से गेंद छीन और संगीता को दी...भारतीय फॉरवर्ड दौड़ी, सर्कल में प्रवेश करता है और रिवर्स हिट के लिए गई, लेकिन गोलकीपर द्वारा रोका गया...भारत ने बेहतरीन मौका बनाया था...

Advertisement
Nov 20, 2024 18:02 (IST)

India vs China Final LIVE Score: 36वां मिनट- गोल के बाद भारतीय खिलाड़ी आक्रमक

पहला गोल होने के बाद भारतीय खिलाड़ी आक्रमक नजर आ रहे हैं...उनकी बॉडी लाइन पूरी तरह से बदल गई है...चीन को बॉल पर कंट्रोल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन जैसे ही वो कंट्रोल हासिल करते हैं, उसके कुछ ही सेंकेड में उसे खो देते हैं, भारत का प्रेस अभी तक प्वाइंट पर रहा है...

Nov 20, 2024 17:54 (IST)

Asian Champions Trophy Final LIVE: भारत 1-0 से आगे

31वें मिनट पर भारत के लिए दीपिका ने गोल किया...भारत के पास बढ़त है...दीपिका ने शानदार गोल किया है...यह इस टूर्नामेंट में उनका 11वां गोल है...सुशीला से ट्रैप के दौरान गलती हुई, लेकिन नवनीत को गेंद मिली...उन्होंने दीपिका को डी में देखा...उन्होंने अपना टाइम लिया और दीपिका ने अपने रिवर्स हिट से भारत को बढ़त दिलाई...

Advertisement
Nov 20, 2024 17:50 (IST)

India vs China Final LIVE Score:

नवनीत की तरफ से पुशबैक था...चीन की एक खिलाड़ी ने सर्कल के अंदर गेंद को पैर से जानबूझकर पारा...रेफरी ने इसे पेनल्टी कॉर्नर दिया...

Nov 20, 2024 17:49 (IST)

India vs China Final LIVE Score: दूसरे हॉफ का खेल शुरू हुआ...

दूसरे हॉफ का खेल शुरु हुआ और भारत ने शुरुआती सेकेंडों में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया...

Advertisement
Nov 20, 2024 17:44 (IST)

India vs China Final LIVE Score: गोलरहित रहा पहला हॉफ

ब्रेक से ठीक पहले नेहा को ग्रीन कार्ड दिखाया गया और दो मिनट के लिए उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा...शुरुआती दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ है...भारत ने पहले भी ऐसा किया है, उन्होंने टूर्नामेंट में पहले, दूसरे हाफ में चीन के खिलाफ तीन गोल किए थे, इसके बाद जापान के खिलाफ दो गोल करके सेमीफाइनल में जीत दर्ज की थी... ऐसा लगता है कि आज खिताब जीतने के लिए उन्हें फिर से ऐसा करना होगा...

Nov 20, 2024 17:42 (IST)

Asian Champions Trophy Final LIVE: भारत का शानदार बचाव

चीन ने वेरिएशन की कोशिश की...झेंग जियाली ने शॉट लगाया लेकिन उसे रोक दिया गया और भारत के पास जवाब देने का शानदार मौका...हालांकि, दीपिका ने पिच के बीच में गेंद से कंट्रोल खोया...

Nov 20, 2024 17:40 (IST)

India vs China Final LIVE Score: 23वां मिनट- चीन को मिला पेनल्टी कॉर्नर

पहले क्वार्टर में कुछ गलतियों के बाद दूसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने कई गलतियां की है...हालांकि, उसके उसका नुकसान नहीं उठाना पड़ा है.. नवनीत निराश दिख रही हैं.. वह अब एक आसान पास से चूक गई...और गेंद वापस जीतने में असफल रही...चीन को पेनल्टी कॉर्नर मिला है...

Nov 20, 2024 17:31 (IST)

India vs China Final LIVE Score: 21वां मिनट- भारत ने गंवाए गोल के चार मौके

भारत ने वेरिएशन का प्रयास किया...दीपिका ने गेंद को इंजेक्टर ज्योति को भेजा, जो पास को नियंत्रित नहीं कर सकी...और मौका फिसल गया...भारत अभी तक चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा, लेकिन एक भी गोल में नहीं बदला है...संगीता को ग्रीन कार्ड दिया जाएगा...वह दो मिनट के लिए बाहर हो जाएंगी...

Nov 20, 2024 17:30 (IST)

India vs China Final LIVE Score: 20वां मिनट- भारत को बैक टू बैक पेनल्टी कॉर्नर

दीपिका ड्रैगफ्लिक के साथ गईं...डिफेंडर को गेंद लगी...भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला... एक बार फिर दीपिका ने हिट लिया, जिसे डिफेंडर ने रोक दिया, लेकिन भारत को फिर से पीसी मिला...तीसरी बार दीपिका दाईं और गईं, लेकिन वह वाइड रहा...कुछ सेंकेड के अंदर भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला...

Nov 20, 2024 17:26 (IST)

Asian Champions Trophy 2024 LIVE Score: IND-W vs CHN-W Live Score: 19वें मिनट पर भारत को पेनल्टी कॉर्नर

चीन की डेंग किउचान को फिर से यैलो कार्ड मिला है...इस बार शर्मिला पर फाउल के बाद वह 5 मिनट के लिए बाहर हो गई...और यह भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर है...

Nov 20, 2024 17:25 (IST)

India vs China Final LIVE Score: चीन को पेनल्टी कॉर्नर

चीन ने मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया...ज़ुएलिंग ज़ेंग ने ड्रैगफ़्लिक ली, जिसे पहले रशर ने रोक दिया, लेकिन रिबाउंड पर उसे एक और मौका मिला, लेकिन इस बार बिचू देवी ने गोता लगाकर बचा लिया..भारतीय गोलकीपर द्वारा शानदार प्रयास...

Nov 20, 2024 17:18 (IST)

Asian Champions Trophy 2024 LIVE Score: शुरू हुआ दूसरे क्वार्टर का खेल

दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू हो चुका है...शुरुआती मिनट में ही चीन ने सर्कल पेनिट्रेशन किया है...भारत भाग्यशाली रहा, जो चीन इस मौके को भुना नहीं पाया...चीन ने सर्कल एंट्री ले ली थी..

Nov 20, 2024 17:15 (IST)

IND-W vs CHN-W Live Score: भारत दिखा रहा आक्रमक इंटेट

भारत ने पहले क्वार्टर में अभी तक आक्रमत इंटेट दिखाया है...हालांकि, पहला क्वार्टर गोल रहित रहा है, भारत ने कई मौकों पर सर्कल पेनिट्रेशन किया, लेकिन गोल करने में टीम इंडिया नामाक रही है...दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया यह गलती नहीं करना चाहेगी...चीन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है...

Nov 20, 2024 17:11 (IST)

IND vs CHN: पहले क्वार्टर में आखिरी के पांच मिनट का खेल बचा है...

पहले क्वार्टर में आखिरी के छह मिनटों का खेल बचा है...अभी तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई हैं...भारत के लिए सुनेलिता ने दो बार गेंद पर कंट्रोल हासिल किया...पांचवें मिनट पर वह लेफ्ट फ्लैंक से गोल की तरफ बढ़ीं, लेकिन उनका फाइनल पास इंटरसेप्ट किया गया, जबकि सातवें मिनट पर उन्हें पिच के बीच में गेंद मिली और उन्हें नवनीत सर्कल में मिली, जिन्होंने उनके शॉर्ट के लिए जगह बनानी चाही, लेकिन चीन ने दोबारा से गेंद पर कंट्रोल हासिल किया...

Nov 20, 2024 16:54 (IST)

India vs China Final LIVE Score: भारतीय कोच ने कही ये बात

भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने फाइनल को लेकर कहा है कि मुझे लगता है कि हम बदलाव ला रहे हैं, खिलाड़ी स्कोर करने के लिए बहुत उत्सुक हैं, उन्हें धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. हम टूर्नामेंट से वह चीजें हासिल कर रहे हैं जो हम चाहते हैं. वहीं चीन के हेड कोच ने अपने खिलाड़ियों से मैच का आनंद लेने के लिए कहा है.

Nov 20, 2024 16:52 (IST)

Asian Champions Trophy Final LIVE: दीपिका पर नजरें

भारत के लिए दीपिका, संगीता कुमारी और प्रीति दुबे इस टूर्नामेंट में भारत के लिए प्रमुख स्कोरर हैं...दीपिका ने 10, संगीता ने 4 और प्रीति ने 3 गोल किए हैं...ऐसे में फाइनल पर उन पर नजरें होंगी...

Nov 20, 2024 16:47 (IST)

Asian Champions Trophy 2024 LIVE Score: जापान तीसरे स्थान पर

भारत और चीन के फाइनल से पहले तीन स्थान के लिए जापान और मलेशिया के बीच मुकाबला हुआ है...जापान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में मलेशिया को 4-1 से हराकर तीसरे स्थान पर रहा...टूर्नामेंट में अब केवल एक ही मैच बचा है और वह फाइनल है, भारतीय समयानुसार शाम 4:45 बजे से इसकी शुरुआती होनी है....

Nov 20, 2024 16:45 (IST)

India vs China Hockey LIVE: भारत की शुरुआती XI

भारत की शुरुआती XI

Nov 20, 2024 16:43 (IST)

IND-W vs CHN-W Live Score: ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराया.. आखिरी क्वार्टर में नवनीत कौर (48') ने टीम के लिए पहला गोल दागा... इसके बाद लालरेमसियामी (56') ने गोल किया.. सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया...पहले 45 मिनट में न तो भारत और न ही जापान कोई गोल कर पाया...वह संघर्ष करते रहे...भारत को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह उसे गोल में नहीं बदल सके...

Nov 20, 2024 16:42 (IST)

IND vs CHN Hockey LIVE: जापान को 2-0 से हराया

भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है...भारतीय टीम अभी तक पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है..और दर्शकों को उम्मीद होगी कि डिफेंडिंग चैंपियन अपने खिताब का बचाव करें...बता दें, लीग स्टेज में भारत ने चीन को हराया था...

Nov 20, 2024 16:40 (IST)

IND vs CHN: भारत का फाइनल में सामना चीन से

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...बिहार पहली बार महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है...और फैंस के लिए इससे अच्छा क्या होगा कि फाइनल में भारत है...भारत और चीन के बीच फाइनल होना है...बस थोड़ी देर में इसकी शुरुआत होनी है...

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article