World Earth Day 2024: कब मनाया जाता है वर्ल्ड अर्थ डे, जानिए इस दिन का इतिहास, महत्व और क्या है इस साल की थीम

World Earth Day: लोगों को पृथ्वी और नेचर के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को पृथ्वी के महत्व को समझाना और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के प्रति जागरूक करना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड अर्थ डे.

World Earth Day 2023: पृथ्वी मनुष्यों के साथ-साथ करोड़ों तरह के जीव जंतुओं का घर है. इस विशाल दुनिया में अब तक सिर्फ पृथ्वी पर ही जीवन के प्रमाण मिले हैं. हालांकि मनुष्यों के लालच ने पृथ्वी के नेचुरल बैलेंस को बिगाड़ दिया है जिसके कारण क्लाइमेंटिक चेंज, ग्लोबल वार्मिंग और पॉल्यूशन जैसी समस्याएं आज चुनौती बन चुकी है. नेचर से हद से ज्यादा छेड़छाड़ पृथ्वी के नेचुरल बैलेंस को बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार है. ऐसे में लोगों को पृथ्वी और नेचर के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे (World Earth Day) मनाया जाता है.

इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को पृथ्वी के महत्व को समझाना और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के प्रति जागरूक करना है. लोगों को पृथ्वी से जुड़ी पर्यावरण की चुनौतियां क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण और जैव विविधता संरक्षण के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करना है. आइए जानते हैं वर्ल्ड अर्थ डे का इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम.

वर्ल्ड अर्थ डे का इतिहास (History of World Earth Day)

वर्ष 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव के कारण बड़ी संख्या में जीव जंतुओं की मौत हो गई थी. इससे लोगों का ध्यान नेचर के संरक्षण की तरफ गया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला किया गया. 1970 में हुई अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन की अपील पर 22 अप्रैल को लगभग दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में हिस्सा लिया था. यूएनओ ने 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे की मान्यता दे दी.

वर्ल्ड अर्थ डे का महत्व (Significance of World Earth Day)

आज पर्यावरण से संबंधित चुनौतियों के कारण जीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में लोगों को नेचर और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना जरूरी है. लोगों को अवेयर होने से ही क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग और पॉल्यूशन जैसी समस्याओं का सामना किया जा सकता है. ऐसे समय में वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर दुनिया भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को इन चुनौतियों को समझने और संरक्षण के उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करने का अवसर मिलता है.

वर्ल्ड अर्थ डे 2024 की थीम (Theme of World Earth Day 2024)

वर्ष 2024 में वर्ल्ड अर्थ डे की थीम प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक है. इस थीम का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को  समाप्त करने के लिए जल्द से जल्द इसके विकल्प की तलाश करना है.

Chemical Hair Straightener & Cancer Risk (in Hindi) | क्या बाल स्ट्रेट कराने से कैंसर होता है?

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय
Topics mentioned in this article