Home Remedies for Pimples: कील मुहांसों से छुटकारा कैसे पाएं? पिंपल्स को जड़ से कैसे खत्म करें? मुंह के दाने क्यों निकलते है? और पिंपल किसकी कमी से होते हैं? ऐसे सवाल अगर आपके मन में भी हैं, तो यकीनन या तो आप या आपका कोई अपना इस वक्त मुहांसों से जूझ रहा है. यहां इस लेख में अहम आपकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम बदल रहा है और इसी के साथ स्किन से जुड़ी कुछ समस्याएं भी उभरने लगी हैं. ड्राई स्किन के अलावा चेहरे पर पिंपल्स भी कई बार सर्दियों में उभरने लगते हैं. ये पिंपल हमारे लुक को बिगाड़ देते हैं.
किसी पार्टी में जाना हो तो भले ही कितना ही फाउंडेशन लगा लें पिपल्स और उनके दाग छिपाने मुश्किल हो जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके चेहरे से पिंपल्स को कम करने और चेहरा चमकदार बनाने में मदद करेंगे.
सर्दियों में बढ़ रही है पिंपल्स की समस्या, ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे | How to prevent winter acne
मुंहासे हटाता है हल्दी
हल्दी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण भी होते हैं. ऐसे में हल्दी त्वचा की ढेरों समस्याओं से निजात दिलाता है. ये पिंपल्स को कम करता है और नए मुंहासे होने से रोकता भी है. हल्दी को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं.
टी-ट्री ऑयल से घटेंगे पिंपल
मुंहासे हो गए हैं तो टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदों में एक चम्मच ऑलिव ऑयल की मिला लें और इसमें थोड़ा जोजोबा ऑइल ऐड करें. फेस को धो लें और फिर इस ऑयल मिक्चर को पिंपल्स पर लगाएं. इससे पिंपल्स की रेडनेस भी कम होगी और पिंपल धीरे-धीरे गायब होने लगेगा.
हनी है असरदार
हनी यानी शहद हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. ये बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है. ये चेहरे से गंदगी को हटाता है. शहद को हल्दी या फिर दालचीनी के साथ मिलाकर पिंपल्स पर लगाएं तो असर दिखेगा, इससे स्किन ग्लो भी करने लगेगी.
नींबू का रस
नींबू में विटामिन सी होता है. ये चेहरे को साफ करने के साथ ही चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करना है. नींबू के रस में शहद मिला कर लगाएं या फिर नींबू के साथ गुलाब जल मिलाकर मुंहासों पर लगाएं, इनका आकार छोटा होने लगेगा.
लहसुन
लहसुन भी पिंपल्स को हटाने के लिए काफी असरदार है. आप 4-5 लहसुन की कलियां लें और इसे पीस कर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को पिंपल्स पर लगा लें, फिर पांच या सात मिनट में चेहरा धो लें. हां, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको लहसुन लगाने से फेस पर खुजली सी महसूस होती हो या जलन होने लगे तो इसे तुरंत धो दें.
अश्वगंधा के फायदे और नुकसान -
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.