पति-पत्नी के बीच का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में एक होता है. लेकिन जब ये रिश्ता दोनों पार्टनर के लिए बोझ बन जाएं तो इंसान इनके साथ आगे नहीं बढ़ पाता. इसलिए इंसान इन्हें तोड़ना बेहतर ही समझता है. चाहे उसे इसकी जो भी कीमत चुकानी पड़े, ताकि वो अपनी आगे की जिंदगी सुकून से जी सकें. करनाल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक किसान को तलाक के लिए भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ी है. तलाक लेने वाले किसान पति को अपनी पत्नी को 3 करोड़ से ज्यादा का गुजारा भत्ता देना पड़ा है. किसान ने इतनी बड़ी रकम का इंतेजाम करने के लिए अपनी खेती की जमीन तक बेच दी. दंपति की शादी के 44 साल बाद ये तलाक हुआ. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दोनों ने रिश्ता खत्म कर अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करना ही बेहतर समझा. यह फैसला पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में हुआ.
2006 से अलग रह रहे थे पति-पत्नी
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दंपति की शादी साल 1980 के अगस्त महीन में हुई थी और अब जाकर उनका तलाक हुआ है. पति की उम्र अगले महीने 70 साल हो जाएगी. वहीं पत्नी की उम्र 73 साल. दंपति के तीन बच्चे भी हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है. रिश्ते खराब होने के बाद से पति-पत्नी 8 मई 2006 से अलग रह रहे थे. जिसके बाद से दंपति ने अपनी राह अलग करने का फैसला किया. आखिरकार 18 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पति और पत्नी के बीच तलाक हो गया.
2013 में तलाक की अर्जी हुई खारिज
पति ने पत्नी से तलाक लेने के लिए सबसे पहले करनाल की फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई थी. हालांकि 2013 में अदालत ने उनकी दायर की गई तलाक की अर्जी को खारिज कर दिया था. इसके बाद पति ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में अपील की. जहां ये मामला लगभग 11 साल तक लंबित रहा. फिर इस मामले को हाईकोर्ट ने मध्यस्थता केंद्र भेज दिया. जिसके बाद पति और पत्नी के बीच मध्यस्थता हुई.
पति ने जमीन बेचकर दिए 3 करोड़ से ज्यादा
इस मामले की मध्यस्ता के दौरान पत्नी, बच्चों और पति ने 3.07 करोड़ रुपये के भुगतान पर तलाक के लिए सहमति जताई. इस मामले को निपटाने के लिए पति ने अपनी जमीन बेचकर दो करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट दिया और 50 लाख रुपये नकद दिए. पति ने ये रकम फसल बेचकर जुटाए. साथ ही 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने भी पत्नी को दिए.