हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर मारपीट का लगाया आरोप, तलाक की अर्जी भी की दायर

दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ रोहतक और हिसार के पुलिस थाने में शिकायत दी है. स्वीटी बूरा ने कोर्ट में खर्चे और तलाक का केस भी दायर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हिसार:

हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. स्वीटी का कहना है कि दीपक ने फॉर्च्यूनर और एक करोड़ रुपये की मांग की है. वहीं दीपक ने स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं.

दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ रोहतक और हिसार के पुलिस थाने में शिकायत दी है. स्वीटी बूरा ने कोर्ट में खर्चे और तलाक का केस भी दायर किया है. हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि दीपक हुड्‌डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए.

बता दें कि हाल में ही स्वीटी बूरा को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इससे पहले 2020 में दीपक हुड्‌डा को अर्जुन अवॉर्ड मिला था. स्वीटी बूरा ने दीपक के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा दिए हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Meet: महाशक्तियों का मंच...Trump नीति पर पंच! | SCO Summit | PM Modi China Visit