हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, 31 सीटों पर 1 हजार से भी कम मतों का अंतर

बीजेपी रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 36 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है. कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है.  90 में से 31 सीटों में 1000 से भी कम वोटों का अंतर है. वहीं, 18 सीटों पर 500 वोटों से भी कम का अंतर है. ऐसे में हरियाणा में किसी भी समय बाजी पलट सकती है. हालांकि, बीजेपी रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 36 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.

 नवरवाना, हांसी, पंचकुला, लाडवा, नारनौंद और आदम पुर की सीट पर दोनों ही दलों में अंतर एक हजार से भी कम मतों का है. 

नारनौल, इरराना, घरौंडा,  सिरसा, कालका, अटेली सीटों पर दोनों ही दलों के बीच 900 से 1100 मतों तक का अंतर देखने को मिल रहा है. 

नीलोखेड़ी, इंद्री,  महम, असंध, बडौदा, रोहतक की सीटों पर 94 मतों से लेकर 542 मतों का अंतर दोनोें ही दलों में देखने को मिल रहा है. 

नरवाना, हांसी , पंचकुला, लाडवा,नारनौंद और आदमपुर में भी दोनों दलों के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

 नारनौल, इसराना, घरौंडा, सिरसा, कालका और अटेली में भी काफी कम अंतर देखने को मिल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Shivraj Singh On Air India: Air India से शिवराज सिंह को हुई तकलीफ, उड्डयन मंत्रालय कहाँ है?
Topics mentioned in this article