हरियाणा : भिवानी में महिला ने पति पर लगाया अननेचुरल सेक्स का आरोप

भिवानी के चरखी दादरी क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति पर अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरियाणा : भिवानी में महिला ने पति पर लगाया अननेचुरल सेक्स का आरोप
प्रतीकात्मक चित्र
भिवानी: हरियाणा में भिवानी के चरखी दादरी क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज मांगने, जान से मारने की धमकी देने और अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाया है. किसी तरह विवाहिता ससुराल से भागकर घर पहुंची और अपने परिजनों को सारी बातों की जानकारी दी. मामले की शिकायत दादरी महिला पुलिस थाना में दी गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़िता का अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: बॉबी डार्लिंग ने पति पर लगाया अननेचुरल सेक्स का आरोप, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

महिला पुलिस थाना की जांच अधिकारी एएसआई सुनीता देवी ने बताया कि पीड़िता के साथ उसका पति अप्राकृतिक सेक्स करता था और दहेज की लगातार मांग की जा रही थी.

VIDEO : हरियाणा में निर्भया कांड जैसी घटना
शिकायत के आधार पर आरोपी पति सहित तीन पर आईपीसी की धारा 498 ए, 323, 377 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
China Mega Dam: तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध से भारत की चिंता क्यों बढ़ गई?
Topics mentioned in this article