पीएम मोदी का आज गुड़गांव दौरा, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दी इन सड़कों से बचने की सलाह

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणा के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए पीएम मोदी गुड़गांव जाएंगे
  • इसके मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से कुछ मार्ग परिवर्तन व पाबंदियां लगायी गई
  • NH-8 से आने और सोहना चौक जाने वालों को हीरो होंडा चौक से होकर जाना होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
गुड़गांव: हरियाणा के स्वर्ण जयंती समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुड़गांव दौरे को देखते हुए एक यातायात परामर्श जारी करके वाहन चालकों से प्रमुख सड़कों को परहेज करने की सलाह दी गई.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य वीवीआईपी के यहां ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने तक सुरक्षा के लिहाज से कुछ मार्ग परिवर्तन और पाबंदियां लगायी गई हैं. उन्होंने कहा कि राजीव चौक, सुभाष चौक और हीरो होंडा चौक जाने वाले वाहन चालकों को बख्तावर चौक और सोहना रोड होकर जाना होगा.

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से आने और सोहना चौक जाने वालों को हीरो होंडा चौक से होकर जाना होगा और उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग 10 से निकास नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि सुभाष चौक की ओर जाने वालों को हीरो होंडा चौक से होकर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि बख्तावर चौक जाने के लिए सुझाव दिया जाता है कि झाड़सा चौक से झाड़सा गांव सड़क का इस्तेमाल करें.

अधिकारी ने कहा कि मार्ग परिवर्तन दोपहर दो बजे से शुरू हो जाएगा और देर रात तक रहेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Latest News: Yemen में ऐसे टली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी | Yemen | Houthi