सूरत:
बीते कई सालों से दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को खास तोहफ़ा देकर सुर्खियां बटोरने वाले सूरत के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने इस साल 600 कर्मचारियों को तोहफ़े में कार और 900 कर्मचारियों को एफ़डी (फिक्स्ड डिपोजिट) दी है. आज सूरत में उन्होंने कर्मचारियों को उनका दिवाली गिफ़्ट दिया है. खास बात ये है कि पहली बार 4 कर्मचारियों को ये तोहफ़ा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में आज दिल्ली में मिला. ढोलकिया के मुताबिक लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत 1500 कर्मचारी चुने गए थे जिनमें से 600 ने कार और बाकी 900 ने बैंक में एफ़डी की मांग की थी.
गुरुवार को ढोलकिया ने अपनी कंपनी हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के 600 कर्मचारियों को कार की चाबियां सौंपीं. ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली में 'स्किल इंडिया इंसेंटिव सेरेमनी' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिव्यांग महिला कर्मचारी समेत चार कर्मचारियों नई कार की चाबियां सौंपीं.
सूरत के हीरा कारोबारी ने दीपावली पर कर्मचारियों को गिफ्ट किए- 400 फ्लैट, 1260 कारें
इस वर्ष कंपनी के कर्मचारियों को रेनॉ क्विड और मरुति सुजुकी सेलेरियो कारें मिलेंगी. दोनों ही कारों की ऑन रोड कीमत क्रमश: 4.4 लाख और 5.38 लाख रुपये है, ढोलकिया ने अपने फेसबुक पेज पर ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कंपनी में करीब 5500 कर्मचारी हैं जिनमें से 4000 को उनके उपहार मिल भी चुके हैं.
2016 में ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को 400 फ्लैट और 1260 कारें उपहार में दी थीं वहीं 2015 में 491 कारें और 200 फ्लैट दिए गए थे. हालांकि पिछले वर्ष यानी 2017 में ऐसे उपहार नहीं बांटे गए थे. रिपोर्ट के अनुसार सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली के हीरा व्यापारी ढोलकिया ने अपना कारोबार अपने चाचा से मामूली लोन लेकर शुरू किया था.
VIDEO: सूरत: हीरा कारोबारी ने 600 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में दी कार
गुरुवार को ढोलकिया ने अपनी कंपनी हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के 600 कर्मचारियों को कार की चाबियां सौंपीं. ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली में 'स्किल इंडिया इंसेंटिव सेरेमनी' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिव्यांग महिला कर्मचारी समेत चार कर्मचारियों नई कार की चाबियां सौंपीं.
सूरत के हीरा कारोबारी ने दीपावली पर कर्मचारियों को गिफ्ट किए- 400 फ्लैट, 1260 कारें
इस वर्ष कंपनी के कर्मचारियों को रेनॉ क्विड और मरुति सुजुकी सेलेरियो कारें मिलेंगी. दोनों ही कारों की ऑन रोड कीमत क्रमश: 4.4 लाख और 5.38 लाख रुपये है, ढोलकिया ने अपने फेसबुक पेज पर ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि कंपनी में करीब 5500 कर्मचारी हैं जिनमें से 4000 को उनके उपहार मिल भी चुके हैं.
2016 में ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को 400 फ्लैट और 1260 कारें उपहार में दी थीं वहीं 2015 में 491 कारें और 200 फ्लैट दिए गए थे. हालांकि पिछले वर्ष यानी 2017 में ऐसे उपहार नहीं बांटे गए थे. रिपोर्ट के अनुसार सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली के हीरा व्यापारी ढोलकिया ने अपना कारोबार अपने चाचा से मामूली लोन लेकर शुरू किया था.
VIDEO: सूरत: हीरा कारोबारी ने 600 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में दी कार
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के विरोध में Delhi में व्यापारी संघ का प्रदर्शन, 900 से ज्यादा बाजार बंद