पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 3 लोगों के शव गुजरात लाए गए

मुंबई से कलथिया का पार्थिव शरीर लाए जाने के बाद सूरत हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. हमले में जीवित बचीं कलथिया की पत्नी और उनके दो बच्चों को भी इसी विमान से सूरत लाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहले ही भावनगर पहुंच गए हैं.
अहमदाबाद:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में शामिल गुजरात के तीन पर्यटकों के शव अहमदाबाद और सूरत लाए गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में सूरत निवासी शैलेश कलथिया और भावनगर निवासी यतीश परमार एवं उनके बेटे स्मित भी शामिल थे. यतीश परमार और स्मित के पार्थिव शरीरों को मुंबई से एक विमान में अहमदाबाद हवाई अड्डे लाया गया जबकि कलथिया का शव बुधवार रात एक अन्य विमान से सूरत हवाई अड्डे लाया गया.

हवाई अड्डे पर दिवंगतों को पुष्पांजलि अर्पित

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यहां हवाई अड्डे पर दिवंगतों को पुष्पांजलि अर्पित की. बयान में बताया गया कि परमार और उनके बेटे के शवों को हवाई अड्डे से भावनगर ले जाया गया. मुंबई से कलथिया का पार्थिव शरीर लाए जाने के बाद सूरत हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. हमले में जीवित बचीं कलथिया की पत्नी और उनके दो बच्चों को भी इसी विमान से सूरत लाया गया.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहले ही भावनगर पहुंच गए

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहले ही भावनगर पहुंच गए हैं. वह बृहस्पतिवार को यतीश और स्मित के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि हर्ष संघवी बृहस्पतिवार सुबह सूरत में कलथिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. कलथिया के परिवार ने बताया कि उनके पिता हिम्मतभाई सूरत पहुंच गए हैं. वह अमरेली जिले में रहते हैं. सूरत शहर के चिकुवाड़ी इलाके के रहने वाले कलथिया (44) का चार साल पहले मुंबई तबादला हुआ था. वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहलगाम गए थे.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि भावनगर शहर के कालिया बीड़ इलाके के निवासी यतीश परमार और उनके बेटे स्मित भावनगर के उन 19 लोगों में शामिल थे जो श्रीनगर में धार्मिक उपदेशक मोरारी बापू के प्रवचन सुनने के लिए 16 अप्रैल को कश्मीर गए थे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंक पर सियासत के कितने चैप्टर? | Jammu Kashmir | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article