मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना: पीड़ितों को 62 लाख रुपए की आर्थिक सहायता वितरित

मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना मामले में आज छोटा उदयपुर के सांसद जशुभाई राठवा और पादरा के विधायक चैतन्यसिंह झाला ने सहायता राशि के चेक का वितरण किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात सरकार ने मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना के प्रभावितों को आर्थिक सहायता के रूप में कुल 62 लाख रुपए के चेक वितरित किए हैं.
  • मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई थी.
  • छोटा उदयपुर के सांसद जशुभाई राठवा और पादरा के विधायक चैतन्यसिंह झाला ने सहायता राशि के चेक वितरित करने की जिम्मेदारी निभाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
गांधीनगर:

मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना के बाद अब गुजरात सरकार ने आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए हैं. मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर राज्‍य सरकार ने इस दुर्घटना को लेकर आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराने का ऐलान किया था. वर्तमान में प्रभावितों को कुल 62 लाख रुपए रकम के चेक वितरित किए गए हैं. राज्य सरकार द्वारा इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई थी.

आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराने के ऐलान के बाद आज छोटा उदयपुर के सांसद जशुभाई राठवा और पादरा के विधायक चैतन्यसिंह झाला ने सहायता राशि के चेक का वितरण किया.

62 लाख रुपये के चेकों का किया वितरण

जानकारी के मुताबिक, कुल 62 लाख रुपए के चेकों का वितरण किया गया. इनमें से चार घायलों और 15 मृतकों के परिजन चेक वितरित किए गए. 

घायलों के शीघ्र स्वास्‍थ्‍य लाभ की प्रार्थना

इस दौरान सांसद जशुभाई राठवा और पादरा के विधायक ने दुर्घटना का शिकार बने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस दुर्घटना को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्‍थ्‍य लाभ की प्रार्थना की. चेक वितरण के समय स्थानीय प्रमुख लोग और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

Featured Video Of The Day
IRCTC New Rule: Railway Tatkal Ticket Booking में बड़ा बदलाव, Aadhar, OTP देंगे Agents को झटका!