टाइर वुड्स को मिलेगा अमरीका का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
टाइगर वुड्स की फाइल फोटो
वॉशिंगटन:

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को 6 मई को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से नवाजेंगे. वुड्स राष्ट्रपति के हाथों व्हाइट हाउस में यह मेडल ग्रहण करेंगे. जानकारी के मुताबिक गोल्फ में शानदार योगदान के लिए ट्रम्प को यह मेडल प्रदान किया जा रहा है. 

याद दिला दें कि  43 साल के वुड्स ने अप्रैल में ही 10 साल के अंतराल के बाद अगस्ता में पांचवां मास्टर्स खिताब जीता था. प्रेसिडेशियल मेडल ऑफ फ्रीडम अमरीका का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है.

यह भी पढ़ें: FOOTBALL: लियोनेल मेसी को नहीं रोक सके मोहम्मद सलाह, बार्सिलोना की शानदार जीत

यह सम्मान हासिल करने वाले वुड्स चौथे गोल्फर हैं. 1963 में तत्तकालीन राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने इस सम्मान की शुरुआत की थी. 

VIDEO: पिछले साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 

यह सम्मान हासिल करने वाले अन्य गोल्फरों में जैक निकलॉस, अर्नाल्ड पाल्मर और पीजीए टूर के पहले अश्वेत खिलाड़ी चार्ली सिफोर्ड शामिल हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कैसे पाकिस्तान को सिखाया सबक? Indian Army ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया
Topics mentioned in this article