प्लेयर्स चैंपियनशिप में छाने को तैयार हैं अनिर्बान लाहिड़ी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लाहिड़ी अभी विश्व रैंकिंग में 100वें नंबर पर हैं
  • सभी मेजर में खेलने के लिये शीर्ष 50 में जगह बनानी होगी.
  • वह इस साल किसी भी प्रतियोगिता में शीर्ष 25 में शामिल नहीं रहे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पोंटे वेड्रा (अमेरिका):

अनिर्बान लाहिड़ी प्रतिष्ठित प्लेयर्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय गोल्फर हैं और वह कल से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष 100 में बने रहने की उम्मीद लगाये हुए हैं. लाहिड़ी अभी विश्व रैंकिंग में 100वें नंबर पर हैं और पीजीए टूर में खेलकर वह शीर्ष 100 में बने रहने के लिये प्रतिबद्ध हैं. इसके लिये हालांकि उन्हें बेहतर फार्म में लौटना होगा और सभी मेजर में खेलने के लिये शीर्ष 50 में जगह बनानी होगी. 

इस भारतीय गोल्फर ने अब तक नौ टूर्नामेंट में से छह में कट में जगह बनायी लेकिन वह इस साल किसी भी प्रतियोगिता में शीर्ष 25 में शामिल नहीं रहे. हीरो इंडियन ओपन 2015 के रूप में अपना आखिरी टूर खिताब जीतने वाले लाहिड़ी ने कहा, ‘‘मुझे अपना खोया आत्मविश्वास हासिल करने के लिये एक अच्छे राउंड की जरूरत है. मेरी स्कोरिंग अभी वैसी नहीं है जैसा मैं चाहता हूं. अगले दो दिन मैं इस पर ध्यान दूंगा. ’’ 

अब तक केवल दो एशियाई खिलाड़ी केजे चोई (2011) और सी वू किम (मौजूदा चैंपियन) ही प्लेयर्स चैंपियनशिप जीत पाये हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें
Topics mentioned in this article