Lionel Messi FIFA World Cup: क्रोएशिया (Croatia) के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) ने शानदार खेल दिखाया और 3-0 से जीत हासिल करके छठी बार फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की. इस अहम मैच में एक बार फिर मेस्सी ने अपना जलवा दिखाया और हर किसी को हैरान किया. मेस्सी (Lionel Messi) ने सबसे पहला गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई लेकिन इसके बाद टीम के लिए दोनों गोल जूलियन अल्वरेज़ (Julian Alvarez) ने किए. भले ही मेस्सी मैच में एक गोल करने में सफल रहे लेकिन इसके बाद उन्होंने पूरे मैच के दौरान वही काम किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
जूलियन अल्वरेज़ के लिए मेस्सी मैच में सूत्रधार बने और अपने साथी खिलाड़ी अल्वेज के लिए मैच के दौरान गोल करने का मौका बनाया , जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गए. मेस्सी को हमेशा से साथी खिलाड़ी को मदद करने वाला खिलाड़ी माना जाता है. ऐसे में सेमीफाइनल में भी मेस्सी ने अपने बेहतरीन खिलाड़ी होने का सबूत दिया.
सोशल मीडिया पर मेस्सी का जादू देखकर फैन्स हैरान हैं. और लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल, मेस्सी ने पहला गोल टीम के लिए 34वें मिनट में दागा तो इसके बाद टीम का दूसरा गोल 39वें मिनट में हुआ. इसके अलावा तीसरा गोल 69वें मिनट में अल्वेज ने दागकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. मैच में मेस्सी और अल्वरेज ने जिस सूझबूझ के साथ मिले मौके का फायदा उठाया वो कमाल का था.