Lionel Messi ने संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. क्रोएशिया के खिलाफ मैच के बाद मेस्सी लियोनेल मेसी ने स्थानीय मीडिया से कहा की कि 'वह 18 दिसंबर को फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे'. अर्जेंटीना के कप्तान मेस्सी ने समीफाइनल में अर्जेंटीना के लिए पेनल्टी के दौरान एक गोल करके टीम को बढ़त दिलाई थी तो वहीं साथी खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज़ को गोल कराने में अहम भूमिका भी निभाई थी. अपने देश को फाइनल में ले जाने के बाद कहा कि, फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच उनके करियर का आखिरी मैच होगा.
मेसी ने कथित तौर पर अर्जेंटीना के मीडिया आउटलेट डियारियो डेपोर्टिवो ओल को बताया, 'मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं कि हमारी टीम फाइनल तक पहुंची है. फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी विश्व कप यात्रा समाप्त कर रहा हूं." उन्होंने अपने बयान में आगे ये भी बताया कि, "मुझे नहीं लगता कि मैं अब इसे आगे तक ले जा पाऊंगा, और इस तरह खत्म करने के लिए, यह सबसे अच्छा समय है.'
खबर जारी है..