ISL-6: Bengaluru fc इतिहास रचने के इरादे से घर में जीत के साथ शुरुआत चाहेगा

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ISL-6 : Bengaluru fc पर इस साल सभी की निगाहें हैं
बेंगलुरु:

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरु एफसी (Bengaluru fc) सोमवार को अपने घरेलू मैदान-श्रीकांतिरावा स्टेडियम में लीग के छठे सीजन का अपना पहला मैच नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी (North east united fc) के खिलाफ खेलेगी. यह मैच बेंगलुरू के लिए खास होगा क्योंकि वह इस साल फिर से खिताब बचाकर इतिहास रचना चाहेगी और इसके लिए उसे हर हाल में जीत के साथ शुरुआत करनी होगी. बेंगलुरु की टीम ने बीते साल दो चरण के प्लेऑफ मुकाबले में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और फिर एफसी गोवा को हराते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा किया था.

ऐसे में जबकि कोच चार्ल्स कुआडार्ट ने स्वीकार किया है कि यह काफी हैरान करने वाला है कि अब तक कोई भी टीम अपना खिताब नहीं बचा सकी है, बेंगलुरू का फोकस पहले तो प्लेऑफ में पहुंचना और फिर खिताब जीतकर इतिहास रचना होगा. स्पेन निवासी कुआडार्ट ने कहा, "मैंने अपने खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धी रहने को कहा है क्योंकि हमारा लक्ष्य प्लेऑफ है. एक खराब मैच आपको रेस से बाहर कर सकता है. अब तक किसी टीम ने लगातार दो बार खिताब नहीं जीता है. यह काफी हैरान करने वाला आंकड़ा है. अभी हमारे काम खिताब बचाना नहीं है बल्कि हमें प्लेऑफ में पहुंचना है. इसके बाद हम खिताब बचाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा देंगे"

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़ें: पेपर नैपकिन पर हुआ था महान फुटबॉलर Lionel Messi का बार्सिलोना क्लब के साथ पहला करार

बीते सीजन के कई स्टार खिलाड़ियों की विदाई के बावजूद नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने इस साल कई सुधार किए हैं और इस कारण कुआडार्ट को चिंतित होने की जरूरत है. कुआडार्ट ने कहा, "नॉर्थईस्ट युनाइटेड एक बिल्कुल अलग टीम है. इस टीम के पास नया कोच है और इस कारण मैं जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की उम्मीद कर रहा हूं, यह मैच हमारे लिए कठिन होगा. हमें बिल्कुल नहीं पता कि नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी कैसा खेलेगी. इसके बाद एसामोह ग्यान जैसा गोल स्कोरर है. इसके अलावा इस टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पटलने का माद्दा रखते हैं. हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम इस मैच की कैसी तैयारी करते हैं."

Advertisement
Advertisement

यह भी पढ़ें: आदिल खान के गोल से बांग्लादेश को बराबरी पर रोकने में सफल रहा भारत

बेंगलुरू हालांकि मौजूदा चैम्पियन है लेकिन इसके बावजूद वह सावधान है क्योंकि कोच का मानना है कि दूसरी टीमों ने बीते एक साल में अपना स्तर ऊंचा किया है और इस कारण इस साल प्लेऑफ की दौड़ काफी करीबी हो सकती है. कुआडार्ट ने कहा, "यह सीजन हमारे लिए कठिन होगा. कई टीमों ने काफी पैसा खर्च किया है और इस कारण वे काफी प्रतिस्पर्धी होंगी. ऐसे में मैं सोचता हं कि हमें अपना काम करते रहना चाहिए और इन बातों को सोचकर दबाव में नहीं आना चाहिए." द ब्लूज नाम से मशहूर बेंगलुरू की टीम ने इस साल अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं. स्ट्राइकर मैनुएल ओनू को मीकू के स्थान की भरपाई करनी है. कुआडार्ट ने कहा, "हमें अर्थशास्त्र के कारण मीकू का साथ छोड़ना पड़ा लेकिन हमारे पास कुछ नए खिलाड़ी हैं. मीकू सिर्फ एक चीज के लिए उपयुक्त थे लेकिन हमारे मौजूदा खिलाड़ी अलग-अलग चीजों के साथ फिट बैठते हैं"

VIDEO: कुछ दिन पहले एनडीटीवी ने पीवी सिंधु से बात की थी. 

इस बीच, नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के कोच रोबर्ट जार्नी ने भी कहा है कि बेंगलुरू की टीम में जो बदलाव हुए हैं, उससे उनकी टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्रोएशिया की अंडर-19 टीम के कोच रह चुके जार्नी ने कहा, "बीते सीजन की तुलना में बेंगलुरू ने कुछ बदलाव किए हैं. इसके अलावा इस टीम में कुछ नए खिलाड़ी हैं. हम मानते हैं कि हमें इस टीम के खिलाफ जीत के लिए खुछ अलग करना होगा. हम तीन अंक अपने खाते में लाने को लेकर आश्वस्त हैं."


 

Featured Video Of The Day
Lucknow: Rajnath Singh ने Brahmos Plant का किया उद्घाटन, 300 करोड़ है लागत | Defence Project