FIFA World Cup France vs England: फ्रांस ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, 2-1 से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

FIFA World Cup France vs England: फीफा विश्व कप में एक बड़ा उलटफेर क्वार्टर फाइनल में देखने को मिला जब इंग्लैंड को फ्रांस ने 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
FIFA World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा फ्रांस

FIFA World Cup France vs England: फीफा विश्व कप में एक बड़ा उलटफेर क्वार्टर फाइनल में देखने को मिला जब इंग्लैंड को फ्रांस ने 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. अब फ्रांस की सेमीफाइनल में मोरक्को से भिड़ेगी, जिसने पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी है. फ्रांस की शानदार जीत में ओलिवर गिरौड ने कमाल किया और अपने शानदार हेडर के दम पर फ्रांस के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए. जबकि ऑरेलियन टचौमेनी ने टीम के लिए पहला गोल कर मैच में इंग्लैंड को पटखने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए इकलौता गोल कप्तान हैरी केन ने किया. 

मैच के 17वें मिनट में फ्रांस की ओर से ओरेलियेन चुआमेनी ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी इसके बाद हाफ टाइम तक स्कोर ऐसा ही रहा. फिर जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो काफी देर तक दोनों टीम गोल करने में नाकाम रही लेकिन मैच के  54वें मिनट में इंग्लैंड के कप्तान हैरी कैन ने अपनी टीम को वापसी करवाई और गोल करके टीम के स्कोर को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया लेकिन  78वें मिनट में फ्रांस के ओलिवर जिरूड ने ग्रीजमैन के शानदार पास पर हेडर से गोल करके मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. 

यहां से इंग्लैंड पिछड़ते हुई नजर आई लेकिन इंग्लिश कप्तान हैरी केन के पास पेनल्टी के साथ गोल करने का मौका मिले लेकिन किस्मत इंग्लैंड के साथ नहीं थी और कप्तान पेनल्टी में मिले मौके को गोल में तब्दील नहीं कर पाए. इसके बाद आखिर में फ्रांस ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को विश्व कप से बाहर कर दिया. फ्रांस लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. 

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: संभल में Firozshah Fort का हाल, प्रशासन कराएगा अतिक्रमण मुक्त.. | NDTV India
Topics mentioned in this article