FIFA World Cup Uruguay vs Portugal: पुर्तगाल ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने दूसरे मैच में उरुग्वे को हराकर सुपर 16 राउंड में प्रवेश कर दिया. उरुग्वे के खिलाफ मैच में इस बार रोनाल्डो नहीं बल्कि पुर्तगाल के जीत के हीरो ब्रूनो फर्नांडीस जिन्होंने मैच में 2 गोल किए और टीम को जीत दिलाई. पिछले मैच में घाना के खिलाफ भी पुर्तगाल को जीत मिली थी. लगातार 2 मैच जीतने के साथ ही पुर्तगाल की टीम सुपर 16 राउंड यानि नॉकआउट राउंड में प्रवेश करने में सफल हो गई है. घाना के खिलाफ पुर्तगाल को 3-2 से जीत मिली थी.
मैच की बात करें तो पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुए थे लेकिन दूसरे हाफ में पुर्तगाल के खिलाड़ियों ने ज्यादा जोश दिखाया और 54वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडीस ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. ब्रूनो ने फिर मैच के 93वें मिनट में पेनल्टी के जरिए दूसरा गोल करके टीम को जीत के करीब लेकर आ गए. दरअसल, जोस जिमेनेज के बॉक्स में हैंडबॉल करने के चलते पुर्तगाल को यह पेनल्टी मिली थी जिसका फायदा ब्रूनो ने उठाया और गोल करके टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. यहां से फिर मैच पूरी तरह से पुर्तगाल की झोली में पहुंच गया.
ग्रुप H में पुर्तगाल की टीम टॉप पर है. ऐसे में अब देखना होगा कि उनके बाद ग्रुप H से दूसरी टीम कौन होगी जो अंतिम 16 राउंड में क्वालीफाई करेगी. बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर को होने वाला है.