AFC U17: जापान से हारकर भारत एएफसी अंडर-17 एशियाई कप से बाहर

U17 Asian Cup: भारत के लिये समीकरण कठिन था क्योंकि उसे जापान को हराने के अलावा उजबेकिस्तान और वियतनाम का मैच कम से कम ड्रॉ पर छूटने की उम्मीद करनी होती.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
U17 Asian Cup Football

U17 Asian Cup: भारतीय फुटबॉल टीम ने ग्रुप डी के ‘करो या मरो' के अंतिम मैच में मजबूत जापान के सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन वह 4-8 से हारकर एएफसी अंडर-17 एशियाई कप से बाहर हो गई. भारतीय टीम को टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में क्वालीफाई करने का मौका बरकरार रखने के लिए इस मैच में जीत की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जापान की टीम शुरु से ही दबदबा बनाये थी. भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में वापसी करने की कोशिश की लेकिन खिलाड़ियों के प्रयास टीम के काम नहीं आ सके. भारत के लिए मुकुल पंवार ने 47वें और डैनी मेतेई ने 62वें मिनट में गोल किया.

डी मियागावा 69वें मिनट के आत्मघाती गोल से भारत का तीसरा गोल हुआ. टीम के लिए चौथा गोल कोरोऊ सिंह 79वें मिनट मिनट में दागा. भारत के लिये समीकरण कठिन था क्योंकि उसे जापान को हराने के अलावा उजबेकिस्तान और वियतनाम का मैच कम से कम ड्रॉ पर छूटने की उम्मीद करनी होती. भारत पहले दो मैच जीत नहीं सका. उसे वियतनाम ने 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका जबकि उजबेकिस्तान ने 1 . 0 से हराया.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: Sanju Samson को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI टीम में जगह, तो फैंस ने इस अंदाज़ में मनाया जश्न
* IND vs WI: चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे जाहिर की नाराज़गी

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान, बच्चों में दिखा उत्साह
Topics mentioned in this article