South Indian Recipe: साउथ इंडियन खाने के हैं शौकिन तो, रेस्टोरेंट स्टाइल से बनाएं कोकोनट चटनी, यहां देखें वीडियो

South Indian Recipe: साउथ इंडियन खाना चाहे डोसा, इडली, उत्तपम या अप्पम हो हर खाने में आपको नारियल की चटनी का टेस्ट देखने को मिलेगा. इस सफेद चटनी में टमाटर का टेस्टी और टैंगी फ्लेवर भी एड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
South Indian Recipe: लाल चटनी भी नारियल की ही चटनी है, इसको टमाटर के साथ मिला कर बनाया जाता है.

South Indian Recipe: कोई भी साउथ इंडियन खाना बिना नारियल की चटनी के पूरा नहीं होता है. आपको हमेशा डोसा, इडली, उत्तपम, अप्पम और साउथ इंडियन रेस्टोरेंट में कई प्रकार की चटनी के साथ खाना सर्व किया गया होगा. सफेद नारियल की चटनी निश्चित रूप से मौजूद होगी. नारियल की चटनी के साथ एक और टैंगी मलाईदार लाल चटनी है, जो पूरे भोजन को जीवंत बनाती है. ये लाल चटनी भी नारियल की ही चटनी है, इसको टमाटर के साथ मिला कर बनाया जाता है. यह नियमित रूप से नारियल की चटनी में नट्स का टेस्ट आता है. और इस डिश में ज़िंग पाया जाता है. इसलिए आज हम आपको साउथ इंडियन रेस्टोरेंट स्टाइल से लाल नारियल चटनी बनाने का तरीका बता रहे हैं. 

यदि आप साउथ इंडियन खाना खाने के शौकिन है. तो आप इस चटनी को घर पर बनाना पसंद कर सकते हैं. तो फिर इसका मजा क्यों न लें. जैसे आप रेस्टोरेंट में लेते हैं, इस चटनी को टमाटर के साथ ट्राई करें. इसे बनाना बहुत आसान है. फूड व्लॉगर अनन्या बनर्जी ने अपने यूट्यूब चैनल 'द साड़ी शेफ' पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक साधारण चटनी की रेसिपी शेयर की है.

यहां देखें साउथ इंडियन टमाटर नारियल चटनी रेसिपी वीडियोः 

Benefits Of Sesame Seed: सर्दियों में एनर्जी की कमी करते हैं महसूस तो तिल का करें सेवन, जानें 7 अद्भुत लाभ

Advertisement

प्यूरी बनाने के लिए प्याज और टमाटर को मिलाकर ब्लेंड करें. कसा हुआ नारियल साबुत लाल मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, नमक, नींबू का रस डालें, और फिर से पीस लें. फिर तेल में राई, हिंग, करी पत्ता और चना दाल डालकर चटनी के लिए तड़का लगाएं. और ऊपर से चटनी पर डालें और सर्व करें.

Advertisement

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

कबाब खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें ये 11 बेहतरीन वेजिटेरियन कबाब

Diabetes Diet: ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए कैसे बनाएं मेथी मूंग दाल इडली (Recipe Inside)

Year Ender 2020: क्या आपने भी ट्राई किया 2020 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 10 रेसिपी!

Year Ender 2020: प्याज छीलने से लेकर किचन की सफाई तक, जानें 2020 के टॉप 6 किचन हैक्स एंड ट्रिक्स!

Advertisement

Year Ender 2020: बाबा का ढाबा से लेकर भारत की सर्वश्रेष्ठ बिरयानी तक जानें 2020 के पांच वायरल फूड्स

Year Ender 2020: कोरोनावायरस महामारी ने सिखाया इम्यूनिटी का महत्व, जानें इम्यूनिटी को बूस्ट करने वाले फूड्स

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद
Topics mentioned in this article