Shani Jayanti: आज है शनि जयंती, शनिदेव को लगाएं उड़द दाल की खिचड़ी का भोग

Shani Jayanti 2021: आज 10 जून को शनि जयंती मनाई जा रही है. हिन्दू धर्म में शनि देव का महत्व बहुत है. शनिदेव की पूजा वैसे तो हर शनिवार को की ही जाती है, मगर हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनिदेव की जयंती मनाई जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Shani Jayanti: शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि देव का जन्म हुआ था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शनिदेव को कर्म फलदाता माना जाता है.
शनिदेव की आंखों में देखना मना होता है.
शनिदेव को काली चीजों का भोग लगाया जाता है.

Shani Jayanti 2021:  आज 10 जून को शनि जयंती मनाई जा रही है. हिन्दू धर्म में शनि देव का महत्व बहुत है. शनिदेव की पूजा वैसे तो हर शनिवार को की ही जाती है, मगर हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनिदेव की जयंती मनाई जाती है. शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि देव का जन्म हुआ था. शनि देव के पिता सूर्य और माता छाया हैं. सभी ग्रहों में शनिदेव को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. शनिदेव को कर्म फलदाता माना जाता है. इसलिए उन्हें न्याय के देवता भी कहते हैं. शनिदेव की आंखों में देखना मना होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं. कहा जाता है कि इस दिन शनिदेव की सच्चे मन से अराधना व पूजा-पाठ करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि शनि जयंती पर क्या करें और क्या नहीं और किन-किन चीजों का भोग लगाएं.

शनि जयंती पर उड़द दाल खिचड़ी का लगाएं भोगः

आज शनि जयंती मनाई जा रही है. हिन्दू धर्म में शनि देव का महत्व बहुत है. शनिदेव की पूजा वैसे तो हर शनिवार को की ही जाती है, मगर हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनिदेव की जयंती मनाई जाती है. शनिदेव को काले रंग की चीजों का भोग लगाया जाता है. शनि देव को आप काले तिल, उड़द दाल, सरसों के तेल आदि से बनी चीजों का भोग लगा सकते हैं. उड़द दाल खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल चावल लें, 2 बाउल काली उड़द दाल लें, एक कुकर में सरसों का तेल डालकर उसमें जीरे का छौंक लगाएं. उसके बाद धुली हुई दाल और चावल को उसमें मिक्स करके दो मिनट तक चलाते रहें. स्वादानुसार नमक, हल्दी और मसाले डालने के बाद कुकर में पानी डालकर चार सिटी आने तक पकाएं. 

शनि जयंती पर क्या करें और क्या ना करेंः

1-  शनि जयंती पर शनिदेव का काले तिल और जल से अभिषेक करना शुभ माना जाता है. 

2- शनिदेव की आंखों में देखना मना होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं.

3-  शनि जयंती के दिन गरीबों में दान देना अच्छा माना जाता है. 

4-  शनि जयंती के दिन लोहे की वस्तुओं को भूलकर भी ना खरीदे. 

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Benefits Of Eating Murmure: मुरमुरे खाने के चार अद्भुत फायदे
Benefits Of Kundru: कुंदरू की सब्जी खाने के चार जबरदस्त लाभ
Benefits Of Eating Cherries: तनाव को दूर करने में मददगार है चेरी, ये हैं चेरी खाने के अन्य लाभ
Banana Tikki: घर आए मेहमानों के लिए नाश्ते में सिर्फ 20 मिनट में बनाएं केले की टिक्की

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Operation Sindoor Speech: Pakistan को PM Modi की चेतावनी 'आगे पाकिस्तान जैसे रवैया अपनाएगा'