Pepper Rice: क्विक और टेस्टी कम्फर्ट फूड की है तलाश तो ट्राई करें पेपर राइस रेसिपी

Pepper Rice Recipe: अगर कोई ऐसा फूड है जिसको हर इंडियन खुशी से इंजॉय कर लेता है, तो वह है चावल. आमतौर पर एक साइड डिश के रूप में इसको इंजॉय किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Pepper Rice: पेपर राइस बनाने के लिए आप बचे हुए चावल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिरयानी और पुलाव जैसे इंडियन डिश चावल से ही बनते हैं!
चावल को हमेशा एक सिंपल डिश नहीं माना जाता है.
चावल से बहुत सारी रेसिपी बनाई जा सकती हैं.

Pepper Rice Recipe:  अगर कोई ऐसा फूड है जिसको हर इंडियन खुशी से इंजॉय कर लेता है, तो वह है चावल. आमतौर पर एक साइड डिश के रूप में इसको इंजॉय किया जाता है, चावल एक ऐसा फूड है जो भेदभाव नहीं करता है. देश में हर कोई अपने मील में चावल को इंजॉय करता है. हम सब दाल और चावल खाकर बड़े हुए हैं! हम चावल से कितना प्यार करते हैं. हालांकि, चावल को हमेशा एक सिंपल डिश नहीं माना जाता है. बिरयानी और पुलाव जैसे इंडियन डिश चावल से ही बनते हैं!

चावल बनाना आसान है और यही एक कारण है कि लोग इसे कम्फर्ट फूड मानते हैं. वास्तव में, बचे हुए चावल में डिश की अपनी कैटेगरी होती हैं जिन्हें आसानी से तैयार किया जा सकता है. दही चावल, नींबू चावल, पुदीना चावल, चावल के कुछ ऐसे व्यंजन हैं जो हमारी लाइफ में महत्वपूर्ण यादें रखते हैं. ऐसी ही एक डिश है काली मिर्च चावल या मिलागु सदाम. मिलागु सदाम एक साउथ इंडियन स्टाइल राइस डिश है जो बचे हुए पके हुए चावल से बनाया जाता है. तैयारी में बचे हुए चावल का उपयोग करना और इसे प्याज, काजू, दाल और करी पत्ते के साथ फ्राई शामिल है. चावल का आवश्यक टेस्ट काली मिर्च है और इसे हॉट और स्पाइसी टेस्ट देने के लिए इसमें फ्रेश पिसी हुई काली मिर्च डाला जाता है. इस डिश की सबसे अच्छी बात यह है कि यह मिनटों में तैयार हो जाती है!

सदाम एक साउथ इंडियन स्टाइल राइस डिश है.

कैसे बनाएं पेपर राइसः (How To Make Pepper Rice)

राई, चना दाल, उड़द दाल को भूनें और हल्का ब्राउन होने तक पका लें. करी पत्ता और हिंग डालें और कुछ सेकंड के लिए उन्हें चटकने दें. प्याज़, काजू डालें और हल्का ब्राउन होने तक भूनें. अब पके हुए चावल, काली मिर्च और नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

Advertisement

पेपर राइस की स्टेप बाई स्टेप रेसिपी के लिए .

आसान लगता है, है ना? तो देर किस बात की?! इस स्पाइसी पेपर राइस रेसिपी को घर पर आज ही बनाएं.

Advertisement

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Naan Sandwich Recipe: नान रोटी से बनाएं ऐसे स्वादिष्ट सैंडविच, सिंपल और दिलचस्प है रेसिपी
Mughlai Egg: अंडे खाने के शौकीन हैं तो ट्राई करें टेस्टी मुगलई एग रेसिपी
Side Effects Of Lychee: एलर्जी से लेकर डायबिटीज तक, लीची खाने के चार नुकसान
Foods For Digestion: डाइजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी रखने के लिए करें इन तीन चीजों का सेवन
Apricots For Constipation: कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए रोज खाएं खुबानी, ये हैं अन्य लाभ

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension | बड़े एक्शन की तैयारी... PM Modi की वायुसेना अधिकारी के साथ हाई लेवल मीटिंग