Party Snacks : घर पर होने वाली अगली पार्टी में इन पांच वेज और नॉनवेज कटलेट्स को ट्राई करें

फ्राइज़, पकौड़े और समोसे जैसे बहुत से स्नैक्स है जिन्हें आप अक्सर घर आने वाले मेहमानों को सर्व करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आप कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो आप कटलेट बना सकते हैं.
कटलेस को नॉनवेज या फिर वेजिटेरियन दोनों तरह से बनाया जा सकता है.
इन्हें शाम को चाय या फिर पिकनिक पर भी बनाकर ले जा सकते हैं.

घर पर पार्टी का आयोजन करना काफी टेंशन भरा काम है. मेन कोर्स और स्नैक्स में गेस्ट्स को क्या सर्व करें जिससे सब इम्प्रेस हो जाए. फ्राइज़, पकौड़े और समोसे जैसे बहुत से स्नैक्स है जिन्हें आप अक्सर घर आने वाले मेहमानों को सर्व करते हैं. इन सबके अलावा अगर आप कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो आप कटलेट बना सकते हैं. कटलेस को नॉनवेज या फिर वेजिटेरियन दोनों तरह से बनाया जा सकता है. पार्टी के अलावा आप इन्हें शाम को चाय या फिर पिकनिक पर भी बनाकर ले जा सकते हैं. इसे बच्चों के टिफिन में भी पैक किया जा सकता है जोकि उनके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होगा. कटलेट एक फटाफट तैयार होने वाला स्नैक है, इसे बनाकर आप अपनी पसंद की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

यहां हम आपके लिए कटलेट की कुछ बेहतरीन रेसिपीज़ चुनकर लाएं है जिसमें वेज और नॉनवेज रेसिपीज शामिल हैं. तो देर किस बात की डालते हैं एक नजर इन स्वादिष्ट कटलेट्स रेसिपीज पर.

सर्दी में इस बार ट्राई करें मक्की के आटे से बना यह स्वादिष्ट आलू का परांठा

पांच बेस्ट कटलेट रेसिपीज पर: (Five Best Cutlets Recipes)

पार्सी मटन कटलेट्स

कटलेट एक ऐसी डिश है जिसे आप शाम की चाय के साथ स्नैक के रूप सर्व कर सकते हैं. मुंह में पानी ला देने वाले इन पार्सी मटन कटलेट को अब आप चुटकियों में बना सकते हैं. मटन कीमा, अदरक का पेस्ट, लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, लौंग-दालचीनी पाउडर और नमक की जरूरत होती है.

Advertisement

फिश कटलेट

फिश पकौड़ा तो आप में से कई लोगों ने ट्राई किया होगा क्या आपने कभी फिश कटलेट खाया है. इन्हें बनाना बेहद ही आसान है. यह क्रिस्पी होते है तो ​जिसे भाप में पकी फिश को आलू और मसाले में तैयार कर डीप फ्राई करके बनाया जाता है.

Advertisement

रशियन कटलेट्स

इन स्वादिष्ट कटलेट्स को बोनलेस चिकन के चंक्स, आलू, गाजर और मसालों से मिलाकर बनाया जाता है. वर्मिसेली और तिल से ये कटलेट्स ​क्रिस्पी बनते हैं. इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई किया जाता है. रशियन कटलेट्स को आप किसी भी पार्टी के दौरान एपेटाइज़र के रूप में सर्व कर सकते है.

Advertisement

मशरूम कटलेट्स

यह तो बात हुई नॉनवेज कटलेट्स के बारे में लेकिन वेजिटेरियन्स के लिए भी हमारे पास एक बहुत ही बढ़िया कटलेट रेसिपी है, जिसे मशरूम, आलू और मसाले से तैयार किया गया है. इसके बाद इन्हें अंडे में डिप करके ब्रेड क्रम्बस में लपेटकर डीप फ्राई किया जाता है. सर्दी और बरसात के मौसम के लिए बहुत ही बेहतरीन स्नैक्स रेसिपी है.

Advertisement

वेजिटेबल कटलेट्स            

अगर आपका बच्चा स्कूल पिकनिक पर जा रहा है तो आप इन कटलेट्स को बनाकर उसके टिफिन में भी रख सकते हैं. बीन्स, आलू और गोभी जैसी सब्जियां मिलाकर कटलेट्स को तैयार कर सकते हैं. कटलेट्स को बनाने के बाद इन्हें ​डीप फ्राई किया जाता है. आप चाहे तो इन्हें घर आए मेहमानों के सामने भी सर्व कर सकते हैं.

आलू से नहीं इस बार प्याज से बनाएं ये चटपटे समोसे (Recipe Video Inside)

Featured Video Of The Day
China On India_Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच China का बड़ा बयान | BREAKING
Topics mentioned in this article