North Indian Cuisine: ये सात नॉर्थ इंडियन करी रेसिपीज आपको इम्प्रेस करने में कभी नहीं होगी फेल

भारत में विभिन्न तरह की करीज बनाई हैं जो स्वाद में स्पाइसी, रिच ग्रेवी या लाइट भी होेती हैं. चावल और रोटी के साथ खाने के लिए हमेशा किसी न किसी स्वादिष्ट करी की जरूरत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

भारत में विभिन्न तरह की करीज बनाई हैं जो स्वाद में स्पाइसी, रिच ग्रेवी या लाइट भी होेती हैं. चावल और रोटी के साथ खाने के लिए हमेशा किसी न किसी स्वादिष्ट करी की जरूरत होती है. हर करी को बनाने का अपना अलग तरीका होता है जो उसको दूसरे से अलग बनाती है. वहीं जब बात करी रेसिपीज की हो रही हो तो सबसे पहला नाम हमारे दिमाग में नॉर्थ इंडियन करी रेसिपीज का आता है जो अपने जायके के चलते दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. नॉर्थ इंडियन करी रेसिपीज की लिस्ट काफी लंबी है जिसमें से अपनी फेवरेट डिश को सिलेक्ट कर पाना शायद आपके लिए मुश्किल हो, इसलिए आज हमने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में बनाई जाने वाली लाजवाब करी रेसिपीज को इस आर्टिकल में शामिल किया है, जिन्हें उनके स्वाद के चलते जाना जाता है. तो देर किस बात चलिए डालते हैं एक नजर इन मजेदार रेसिपीज पर:

1. बटर चिकन

इस गाढ़ी, मलाईदार और सुस्वाद टमाटर आधारित चिकन ग्रेवी के दुनिया भर में प्रशंसक हैं, जिसे घर पर बनाना बहुत मुश्किल नहीं है. नान के साथ खाने में यह डिश बहुत ही उम्दा लगती है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

2. कढाई पनीर

इस डिश में प्याज, शिमला मिर्च और पनीर के टुकड़ों को ढेर सारे मसाले डालकर तैयार किया जाता है, जिसे खाए बिना आप रह नहीं सकते हैं. मिस्सी रोटी या चावल के साथ खाने से इसका स्वाद दोगुना बढ़ जाता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

3. कश्मीरी रोगन जोश

यह एक रिच लैंब करी है जिसे पारंपरिक और स्थानीय मसालों के साथ बनाया जाता है. सर्दी के मौसम के लिए यह डिश एकदम परफेक्ट है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

4. लाल मांस

यह एक स्पाइसी डिश है, इसमें ढेर सारे मसाले डाले जाते हैं, यह राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के सबसे लोकप्रिय मांस करी में से एक है. इस तीखी करी में काफी अच्छी मात्रा में सूखी लाल मिर्च का उपयोग होता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

9 Best Veg and Non Veg Tikka Recipes: सर्दी के मौसम में मजा लें इन 9 बेहतरीन वेज और नॉन वेजिटेरियन टिक्का रेसिपीज का

Advertisement

5. मलाई कोफ्ता

नरम पनीर बॉल्स को हल्के मसाले, क्रीमी ग्रेवी में डालकर बनाया जाता है, इसमें हल्का मीठापन भी लगता है. ड्राई फ्रूट्स और नट्स से भरपूर मलाई कोफ्ता रिच ग्रेवी डिशेज में से एक है, जिसे आप अपने मेन्यू में शामिल किए बिना नहीं रह सकते. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

6. सोया चाप करी

वैसे तो यह एक वेजिटेरियन करी है लेकिन इसका स्वाद किसी नॉनवेज करी से कम नहीं है. सोया चाप करी का अपना एक अलग फैन बेस है. इस डिश में हाई प्रोटीन सोया ग्रेन्यूअस से डम्पलिंग्स बनाकर एक आकर्षक, मलाईदार ग्रेवी में पकाया जाता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

7. रामपुरी कोरमा

रामपुरी व्यंजन 'गंगा-जमुनी' संस्कृति का बेहतरीन उदाहरण है. इस स्वादिष्ट लैंब करी को गुलाब जल, काली मिर्च पाउडर, इलाइची, घी और धनिया के बीज के अनोखे मिश्रण के साथ बनाया जाता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें

Side Effects OF Spicy Food: हार्ट के लिए नुकसानदायक है अत्याधिक मसाले का सेवन, जानें ये पांच नुकसान

क्या अंडे से बनने वाली इस रेसिपी का स्वाद चखा अगर नहीं तो एक बार जरूर ट्राई करें मजेदार अंडा घोटाला

शरीर और त्वचा को हेल्दी रखने के लिए रोज एक गिलास गर्म पानी का करें सेवन, जानें गर्म पानी पीने के 8 फायदे

Weight Loss Diet: तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें, ये 5 लीन प्रोटीन फूड्स

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence और CM Yogi पर क्या बोल गए नगीना सांसद Chandra Shekhar Aazad