Read more!

Benefits Of Neem Juice: नीम का जूस पीने के चार अद्भुत फायदे

Neem Juice Health Benefits: नीम को आयुर्वेद में बहुत ही गुणकारी माना जाता है. नीम के हर भाग को गुणों का खजाना कहा जाता है. नीम की छाल, नीम की पत्ती आदि को कई बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Benefits Of Neem Juice: नीम के जूस के सेवन से स्किन और हेल्थ दोनों को हेल्दी रखा जा सकता है.

Neem Juice Health Benefits:  नीम को आयुर्वेद में बहुत ही गुणकारी माना जाता है. नीम के हर भाग को गुणों का खजाना कहा जाता है. नीम की छाल, नीम की पत्ती आदि को कई बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि नीम का जूस पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. माना जाता है कि भारतीय वेदों में नीम का नाम सर्व रोग निवारणी रखा गया है, जिसका अर्थ होता है 'सभी बीमारियों को रोकने वाला'. नीम दो किस्म का होता है, मीठा नीम और कड़वा नीम. दोनों में ही औषधीय गुण पाए जाते हैं. नीम के जूस के सेवन से स्किन और हेल्थ दोनों को हेल्दी रखा जा सकता है, तो चलिए आज हम आपको नीम के जूस से मिलने वाले लाभों के बारे में बताते हैं.

नीम के जूस के फायदेः (Neem Juice Peene Ke Fayde)

1. इंफेक्शनः

मौसम में बदलाव होने के कारण सबसे ज्यादा असर हमारे शरीर को पड़ता है. नीम का जूस पीने से शरीर को कई मौसमी संक्रमण से बचाया जाता है सकता है. असल में नीम में मौजूद गुण इंफेक्शन से बचाने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

मौसम में बदलाव होने के कारण सबसे ज्यादा असर हमारे शरीर को पड़ता है.  Photo Credit: iStock

2. वजन घटानेः

मोटापे की समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए नीम का जूस फायदेमंद हो सकता है. नीम के अर्क में टैनिन पाया जाता है, जो वजन को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है.

3. डाइजेशनः

नीम के जूस का सेवन करने से गैस, कब्ज और डाइजेशन की समस्या को दूर किया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर भूख न लगती हो या खाने की इच्छा न होती हो तो नीम का जूस पीने से भूख बढ़ सकती है. 

4. स्किनः

नीम एक कारगर एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है. नीम का जूस पीने से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है. इससे पिंपल्स, सूजन की समस्या से राहत मिल सकती है.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Raw Mango Recipes: मोटापा, पाचन और इम्यूनिटी के लिए कच्चे आम को इन 5 तरीकों से करें डाइट में शामिल
Milk Options For Diabetes: डायबिटीज के हैं मरीज तो इन तरीकों से करें दूध का सेवन, कंट्रोल होगा शुगर लेवल
High Protein Snack: प्रोटीन से भरपूर हेल्दी और टेस्टी ब्रेड चना बास्केट स्नैक्स
Sooji Gulab Jamun: शेफ रणवीर बरार ने शेयर की सूजी गुलाब जामुन की स्वादिष्ट रेसिपी

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: Congress-AAP साथ मिलकर चुनाव लड़ती तो ये 11 सीटें बदल सकती थीं दिल्ली का खेल