सोनम कपूर ने लंदन में साउथ इंडियन फूड को किया इंजॉय-देखें तस्वीरें

My Favourite: हम में से कई लोगों को याद होगा कि सोनम ने फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने से पहले अपना भारी वजन कम किया था. इन वर्षो में सोनम स्वच्छ और स्वस्थ खाने के शौकीन हो गई हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी डाइट में केवल ब्लैंड शामिल है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोनम कपूर खुद मानती है कि वो फूडी है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनम कपूर खुद मानती है कि वो फूडी है
सोनम कपूर को आखिरी बार सोया फेक्टर में देखा गया था
सोनम कपूर इस समय लंदन में है

My Favourite: सोनम कपूर ने इस फैक्ट के बारे में नहीं बताया कि वो एक फूडी है. हम में से कई लोगों को याद होगा कि सोनम ने फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने से पहले अपना भारी वजन कम किया था. इन वर्षो में सोनम स्वच्छ और स्वस्थ खाने के शौकीन हो गई हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी डाइट में केवल ब्लैंड शामिल है फूड्स को लाने के लिए उनका इंस्टाग्राम सबूत है, बुधवार को, अभिनेत्री ने लंदन-बॉम्बे बस्टल में अपने फेवरेट इंडियन रेस्टोरेंट को इंस्टाग्राम पर शटऑउट किया, रेस्टोरेंट ने उसे एक टेस्टी साउथ इंडियन लंच भेजा था.

सोनम, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने दोपहर के भोजन की झलक कैप्चर करने की कोशिश की, जिसमे यह कहते सुना जा सकता है. "लंदन में मेरे फेवरेट इंडियन रेस्टोरेंट बॉम्बे बस्टल ने मेरे लिए साउथ इंडियन लंच सांभर, इडली, चटनी, टमाटर की चटनी, के लिए धन्यवाद

कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल और नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है खजूर, जानें 8 शानदार लाभ!

सोनम कपूर ने अक्सर अपने कई इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि इंडियन फूड के लिए उनका सॉफ्ट स्पोट है, और खासकर साउथ इंडियन खाने से 

सोनम कपूर को आखिरी बार 'जोया फैक्टर' में देखा गया था, जो इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास का रूपांतरण थी. उन्हें साउथ की सनसनी डुलकर सलमान के साथ जोड़ा गया, जिन्होंने फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाई. सोनम कपूर भी आगामी फिल्म 'एके वी / एस एके' में एक छोटी भूमिका निभाती नजर आएंगी, एक थ्रिलर-ड्रामा जिसमें उनके पिता अनिल कपूर और निर्देशक अनुराग कश्यप अभिनीत थे. फिल्म 24 दिसंबर को एक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

Advertisement

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें

Home Remedies: मसूड़ों से खून आने की समस्या कर रही ही परेशान, तो अपनाएंगे ये घरेलू नुस्खे

पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो घर एक बार जरूर बनाएं ये सात लाजवाब वेज और नाॅनवेज Pizza Recipes

Immunity-Boosting Diet: स्वाद और सेहत के गुणों से भरपूर है मूली की सब्जी, यहां देखें रेसिपी वीडियो

Home Remedies For Acidity: एसिडिटी की समस्या से हैं परेशान, तो इन पांच चीजों का करें सेवन!

तीखा खाने के हैं शौकीन तो आज़माएं इन 6 स्पाइसी पनीर रेसिपीज को

Featured Video Of The Day
PM Modi Full Speech: Operation Sindoor भारत का New Normal है - पीएम मोदी | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article