Milk Cream: मलाई खाने के फायदे और नुकसान जान हैरान हो जाएंगे आप

Milk Cream: दूध की मलाई को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. मलाई को बहुत से स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक भी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Milk Cream: मलाई खाना आंखों के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Milk Cream:  दूध की मलाई को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. लेकिन इसे देखकर लोगों के अक्सर अलग अलग रिएक्शन्स मिलते हैं. मलाई को बहुत से स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसको सिर्फ स्वाद और सेहत के लिए नहीं बल्कि सुंदरता के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. असल में मलाई खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. किसी को गाढ़ी मलाई बेहद पसंद होती है तो कोई वजन बढ़ने के डर से मलाई से दूरी बना लेते हैं. सेहत के लिए मलाई को काफी गुणकारी माना जाता है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदायक भी हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको दूध की मलाई से मिलने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं. 

मलाई में मौजूद न्यूट्रिशनः

मलाई के फायदे नुकसान जानने से पहले उसमें मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जान लीजिए. मलाई में भरपूर मात्रा में कैलोरी, प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट्स, शुगर और लैक्टोज होता है. इसके अलावा कई तरह के विटामिन्स की कमी भी मलाई पूरी करती है.

मलाई खाने के फायदे

  • मलाई आंखों के लिए फायदेमंद होती है. इसमें मौजूद विटामिन ए आंखों में मॉइश्चर बनाए रखता है. साथ ही मोतियाबिंद जैसे रोगों से भी बचाने में कारगर होती है मलाई.
  • मलाई समेत दूसरे डेयरी उत्पादों में फॉस्फोरस अच्छी मात्रा में होता है जो दिमाग के लिए फायदेमंद होता है. इसके संतुलित सेवन से अल्जाइमर जैसे रोगों से बचा जा सकता है.
  • फॉस्फोरस की वजह से हड्डियां भी मजबूत होती हैं. साथ ही मसूड़े और दांत भी स्वस्थ रहते हैं.
  • मलाई में विटामिन बी 12 भी भरपूर मात्रा में होता है. जो स्किन, बालों और नाखूनों के लिए फायदेमंद है.
  • मलाई में विटामिन बी 65 भी होता है. जो टेंशन दूर करने में कारगर है. अवसाद या तनाव की स्थिति में ये विटामिन काम करता है. जो मलाई में काफी मात्रा में होता है.

मलाई खाने के नुकसान:

फायदे तो कई हैं पर मलाई के कुछ नुकसान भी हैं. एक नुकसान से तो सभी परिचित हैं. ये नुकसान है मलाई में मौजूद फैट की वजह से वजन पर उसका असर. कुछ लोगों का मानना है कि ज्यादा मलाई खाने से वजन बढ़ता है. इसके अलावा मलाई के ज्यादा सेवन से बार बार  प्यास भी लगती है. कुछ लोगों को मलाई की महक पसंद नहीं होती जिस वजह से उनका जी मिचलाने लगता है. मलाई की वजह से भूख भी कम लग सकती है. क्योंकि मलाई खुद अपने आप में एक हैवी डाइट है.

Advertisement

पर ये जरूरी नहीं कि मलाई खाने से सभी को नुकसान ही हो. जिन्हें मलाई की मोटी परत और महक से परेशानी नहीं है वो बिना किसी दुविधा के मलाई का सेवन कर सकते हैं. पर कुछ लोगों को मलाई से एलर्जी भी होती है ऐसे लोग अगर मलाई के शौकीन हैं तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Advertisement

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Bad Combination With Egg: अंडे के साथ भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, सेहत के लिए हो सकती हैं खतरनाक
Healthy Snacks Hacks: कैसे बनाएं ब्रेकफास्ट को हेल्दी, यहां हैं 8 हेल्दी स्नैक्स हैक्स 
Hari Chutney: रेस्टोरेंट-स्टाइल से सिर्फ 20 मिनट में बनाएं धनिये की चटनी
Nutritionist Pooja Makhija: अपनी रेगुलर रोटी को दें हेल्दी और टेस्टी मेकओवरः न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Rahul के बयान पर सियासी बवाल, क्या Congress को सरकार पर भरोसा नहीं? | Muqabla