Make Kebab Pav - घर पर इस तरह बनाएं मुंबई का पॉपुलर नॉनवेज स्ट्रीट फूड (Recipe Inside)

किसी भी राज्य, किसी भी शहर, भारत में आपको सड़क किनारे काफी क्षेत्रीय स्ट्रीट फूड मिलते हैं जो खाने में काफी मजेदार लगते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत में आपको सड़क किनारे काफी क्षेत्रीय स्ट्रीट फूड मिलते हैं .
  • मुंबई की बात करें, तो वहां का स्ट्रीट फूड देश भर में सबसे लोकप्रिय है.
  • वड़ा पाव से लेकर पाव भाजी तक, हर जगह भारतीय सभी आनंद लेते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

किसी भी राज्य, किसी भी शहर, भारत में आपको सड़क किनारे काफी क्षेत्रीय स्ट्रीट फूड मिलते हैं जो खाने में काफी मजेदार लगते हैं. अगर हम मुंबई की बात करें, तो वहां का स्ट्रीट फूड देश भर में सबसे लोकप्रिय है. वड़ा पाव से लेकर पाव भाजी तक, हर जगह भारतीय सभी आनंद लेते हैं जो शहर के हर नुक्कड़ पर मिलते हैं. मुंबई में एक और लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है जिसका नाम है कबाब पाव. भारत के अधिकांश स्ट्रीट फूड शाकाहारी हैं, लेकिन इस मांसाहारी पाव स्नैक को शहर में हर जगह लगभग सभी पसंद करते है.

Katori Pizza Recipe: न यीस्ट न ओवन सिर्फ 1 मिनट में इस तरह बनाएं स्वादिष्ट पिज्जा- Video Inside

क्या आपने कभी इस मुंबई-विशेष कबाब पाव को ट्राई किया है? क्या आपको मालूम है यह छोटा सा स्नैक कितना स्वादिष्ट लगता है. आपने अगर कभी भी इसका स्वाद नहीं चखा है तो हमारा कहना है कि एक बार इस पाव में देसी स्वाद का मजा लें. मुम्बई के इस कबाब पाव को पाव में मटन के कटलेट की स्टफिंग के साथ बनाया जाता है. इसे बनाना बहुत आसान है इसका मतलब है कि आप इसे अपने घर के आराम में भी आज़मा सकते हैं.

ऐसा करने में आपकी मदद करने के लिए, हमारे पास यहां स्ट्रीट-स्टाइल कबाब पाव की परफेक्ट रेसिपी है - जो मुंबई की एक खासियत है. स्ट्रीट-स्टाइल कबाब पाव की पूरी रेसिपी देखने के लिए यहां क्लिक करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

ब्रेकफास्ट के लिए एकदम परफेक्ट हैं 6 साउथ इंडियन रेसिपी, जरूर करें ट्राई

ग्रीन टी हो या ब्लैक टी हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगारः स्टडी

World Kidney Day 2021: किडनी को रखना चाहते हैं स्वस्थ तो डाइट में शामिल करें ये 6 हेल्दी फूड्स!

Bengali-Style Pattagobhi Curry Recipe - यकीन मानिए आपका दिल जीत लेगी पत्तागोभी की यह फ्यूश़न डिश

Black Pepper Benefits: इंफेक्शन से लेकर भूख बढ़ाने तक जानें काली मिर्च खाने के 7 असरदार लाभ!

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Munir के आदेश पर जला बांग्लादेश?