Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बनाएं सूजी, गाजर और हरी चटनी को मिलाकर स्पेशल ट्राइकलर ढोकला- Video Inside

इस खास मौके पर हम तिरंगे के रंग भरपूर स्पेशल ढोकला रेसिपी लेकर आए हैं, जिसमें केसरिया, सफेद और हरा रंग देखने को मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तिरंगे के रंग भरपूर स्पेशल ढोकला रेसिपी लेकर आए हैं.
  • केसरिया, सफेद और हरा रंग देखने को मिलता है.
  • इस ढोकले को बनाना काफी आसान है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Independence Day Special: हम 15 अगस्त 2021 को 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयार हैं. भारत ने साल 1947 में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की और हम अब तक एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. यह दिन हम सभी के लिए एक गौरव भरा दिन है. इस दिन हर चीज देशभक्ति रंग में डूबी हुई नजर आती है. पूरा देश इस आजादी के दिन को बड़ी धूमधाम से मनाता है. हर तरफ तिरंगे का रंग दिखाई देता है, यहां तक हमारे स्वादिष्ट व्यंजनों में भी देशभक्ति का रंग छलकता है.

इस खास मौके पर हम तिरंगे के रंग भरपूर स्पेशल ढोकला रेसिपी लेकर आए हैं, जिसमें केसरिया, सफेद और हरा रंग देखने को मिलता है. यह ट्राइकलर ढोकला आपको प्रभावित करेगा. इस ढोकले को बनाना काफी आसान है और आप भी 15 अगस्त के मौके पर इस स्पेशल ढोकला रेसिपी को कुछ ही इजी स्टेप्स के साथ तैयार कर सकते हैं. इस ट्राइकलर सूजी ढोकला की बेहतरीन रेसिपी वीडियो को एनडीटीवी फूड ने शेयर किया है. तो देर किस बात की डालते हैं एक नजर इसकी रेसिपी पर:

Vada Recipes: मेदू वड़ा की जगह इस बार वीकेंड पर ट्राई करें ये पांच स्पेशल वड़ा रेसिपीज

घर पर कैसे बनाएं ट्राइकलर ढोकला:

1. ट्राइकलर ढोकला बनाने के लिए एक बाउल में सूजी लें और उसमें दही मिलाकर एक बैटर तैयार करके एक तरफ रख दें.

2. अब बैटर लें इसमें फ्रूट सॉल्ट मिलाकर इसे तीन भागों में बांट लें, एक भाग को ऐसे ही रहने दें.

3. दूसरे भाग में गाजर की प्यूरी मिलाएं, तीसरे में हरे धनिए और हरी मिर्च से बनी चटनी मिला लें.

4. एक बर्तन में तीनों बैटर को तिरंगे के रंग के अनुसार लगाएं और स्टीम करें.

5. पैन में तड़के के लिए तेल लें, इसमें राई, हरी मिर्च और कढ़ीपत्ता डालकर हल्का सा फ्राई करें.

6. तड़के को अब तैयार ढोकले पर डालें.

7. ढोकले के पीस काट लें और हरी चटनी के साथ सर्व करें.

ट्राइकलर ढोकला बनाने के लिए यहां देखें वीडियो:

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish का 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनाएंगे अपनी सरकार | Bihar Politics | NDTV India