फ्राइड चाट से हटकर ट्राई करें यह मजेदार तंदूरी चाट (Recipe Inside)

भारत में लोग चाट खाने के शौकीन हैं और इसी वजह से यहां आपको चाट की विभिन्न प्रकार रेसिपीज देखने के लिए मिलती हैं.

Advertisement
Read Time: 23 mins

भारत में लोग चाट खाने के शौकीन हैं और इसी वजह से यहां आपको चाट की विभिन्न प्रकार रेसिपीज देखने के लिए मिलती हैं. आलू चाट से लेकर समोसा चाट, ये सभी चटपटी चाट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. ज्यादातर चाट फ्राइड होती हैं और ढेर सारे मसालों के साथ बनाई जाती है. आज हम आपके लिए यूनिक चाट रेसिपी लेकर आए हैं जो खाने में काफी अलग है. दरअसल, इस चाट रेसिपी में सारी सामग्री को तंदूर में पकाया जाता है जिससे इसमें एक अलग स्वाद आता है. पनीर, सब्जी और फलों के मिश्रण से बनने वाली तंदूरी चाट अन्य चाट रेसिपीज से अलग तो है ही साथ इसका टैंगी और चटपटा स्वाद हर किसी को इम्प्रेस करेगा. तो देर किस बात ​की चलिए डालते हैं एक नजर इस बेहतरीन चाट रेसिपी पर:

कैसे बनाएं पंजाबी चिकन मसाला, यहां देखें इस क्लासिक चिकन करी का रेसिपी वीडियो
 

कैसे बनाएं तंदूरी चाट/ तंदूरी चाट रेसिपी

20 gms अनारदाना

4 ग्राम देगी मिर्च

1 ग्राम काला नमक.

1 ग्राम नमक

20 ml सफेद सिरका

5 ml  सेब साइडर सिरका

5 ml (मिली.) मार्ट सिरका

3 ग्राम गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर

20 ग्राम चीनी

8 ml सरसों का तेल

2 टुकड़े सेब

2 टुकड़े अनानास

2 टुकड़े शकरकंद

2 टुकड़े लाल / पीली शिमला मिर्च

2 टुकड़े पनीर

तरीका

1. सभी चीजों को नमक वाले पानी में हल्का नरम होने तक पकाएं और पानी निकालकर इसे ठंडा होने दें.

2. स्क्यूअर में पाइनएप्पल, लाल शिमला मिर्च, ​पीली शिमला मिर्च, शकरकंद और पनीर को लगाएं. अपनी सुविधा के अनुसार इस क्रम को दोहराएं. ड्रेसिंग करें.

3. अब इन्हें तंदूर, चारकोल ग्रिल या फिर प्रीहिटेट और में 3 मिनट के लिए रखें. इन्हें निकालें और एक तरफ रख दें.

Advertisement

4. 2 प्लेट में पनीर, फ्रूट्स और सब्जियों के बराबर पीस रखें और सर्व करने से पहले इस पर ड्रेसिंग डालें.

Advertisement

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Migraine Pain: इन 7 फूड्स को डाइट में शामिल कर माइग्रेन की समस्या से पा सकते हैं राहत!

French Fries Hack: शेफ ने शेयर किया रेस्टोरेंट-स्टाइल क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बनाने का आसान हैक

Gobhi Poori: अगर आप भी साधारण पूरी खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें टेस्टी गोभी पूरी, यहां जानें रेसिपी

Advertisement

Veg Cheese Sandwich: सिर्फ 5 मिनट में घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी स्ट्रीट स्टाइल वेज पनीर सैंडविच, यहां देखें वीडियो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Wolf Attack in UP: 4 भेड़िए पकड़े गए, बाकी कब शिकंजे में आएंगे? | Bahraich | NDTV India