क्या आपके लिए भी चैलेंजिंग है एक परफेक्ट चीज ऑमलेट बनाना तो यहां जाने - Recipe, Tips And Tricks

आपके पास किचन में ऐसी बहुत ही सामग्री हो सकती है, जिसका आपको पता नहीं होगा कि इसके साथ क्या करना है, लेकिन जैसे ही आपकी नजर एक अंडे पर जाती है, तो आप इसे बनाने के कम से कम 19 तरीके जानते होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बहुत कम चीजें हैं जो लगभग अंडे की तरह बहुमुखी हैं.
अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा जैव-उपलब्ध स्रोत कहा जाता है.
इसे ब्रेकफास्ट का अच्छा विकल्प समझा जाता है.

आपके पास किचन में ऐसी बहुत ही सामग्री हो सकती है, जिसका आपको पता नहीं होगा कि इसके साथ क्या करना है, लेकिन जैसे ही आपकी नजर एक अंडे पर जाती है, तो आप इसे बनाने के कम से कम 19 तरीके जानते होंगे. हमारी पेंट्री में बहुत कम चीजें हैं जो लगभग अंडे की तरह बहुमुखी हैं. अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा जैव-उपलब्ध स्रोत कहा जाता है, अंडे मांसपेशियों, वजन प्रबंधन, बालों और त्वचा के लिए अच्छे होते हैं. यह आपको अधिक समय तक भरा रखता है, जिस वजह से इसे ब्रेकफास्ट का अच्छा विकल्प समझा जाता है. ऑमलेट,  अंडे की भुजिया, फ्रिटेटा, डेविल एग - इतना कुछ है कि आप सिर्फ अंडे के साथ ही बार सकते हैं, इसी वजह से आप सिर्फ एक ही रेसिपी से ही क्यों चिपके रहते हैं. चीज ऑमलेट दुनिया भर में ब्रेकफास्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आप अपने साधारण ऑमलेट को एक दिलचस्प और सुगंधित अपग्रेड देना चाहते हैं, तो यह चीज ऑमलेट रेसिपी एक ऐसी रेसिपी है जिस पर आप निश्चित रूप से विचार कर सकते हैं.

चीज ऑमलेट बनाने का तरीका | चीज ऑमलेट रेसिपी (आसान टिप्स के साथ)

इस ऑमलेट को बनाने के लिए, आपको कुछ अंडे, नमक, ताज़ी पिसी हुई काली मिर्च, कसी हुई चीज और मक्खन या तेल की जरूरत होती है.

सबसे पहले, सीज़निंग के साथ-साथ अंडे को फेंट लें. अपने आमलेट फुलफियर बनाने के लिए, आप अंडे को फेंटते हुए दूध या क्रीम को बैचों में जोड़ सकते हैं.

Advertisement

एक रिच टेक्सचर के लिए पैन में मक्खन डालकर गरम करें. अंडों को पैन में तभी डालें जब उसमें बुलबुले दिखने लगें.

Advertisement

इसके बाद इसके ऊपर चीज छिड़क दें. एक बढ़िया चीज ऑमलेट आपको यह भी समझना चाहिए कि आंच में से ऑमलेट को कब निकालना है. पैन आंच की तरफ से पैन के तले को देखें, ऑमलेट नीचे की साइड क्रीमी और गोल्डन होनी चाहिए न कि डार्क ब्राउन.

Advertisement

अगर आप इसमें एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, तो आप अपने ऑमलेट में शिमला मिर्च, प्याज या बेल पेपर जैसी सब्जियां भी डाल सकते हैं. और आप इसमें अपनी पसंद की हर्ब या अपनी पसंद के मसाले के मसाले भी डाल सकते हैं.

Advertisement

एक परफेक्ट चीज ऑमलेट बनाना आपके हिसाब से कितना आसान है.

चीज आमलेट की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.


Coconut Milk Recipes: गर्मियों के मौसम में हाइड्रेट रहने के लिए इन पांच कोकोनट मिल्क रेसिपीज को करें ट्राई
Cheesy Frizza: फ्यूजन फूड खाना करते हैं पसंद तो ट्राई करें यूनिक फ्राइज़-चीज़ी पिज्जा रेसिपी
Spicy Chicken Dosa: लॉकडाउन में कुछ चटपटा खाने का है मन तो ट्राई करें स्पाइसी चिकन डोसा
Soaked Walnut Benefits: रोज सिर्फ 2 भीगे हुए अखरोट खाने के पांच अद्भुत फायदे
Food Combination For Weight Gain: दुबलेपन की समस्या से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये चार फूड कॉम्बिनेशन, तेजी से बढ़ेगा वजन

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Border पर रात को Pakistan के साथ हुआ संघर्ष तो लोगों ने क्या देखा? | Ind Pak Tension