Mushroom Masala Toast Recipe Video: ब्रेकफास्ट हो या टी टाइम किसी भी समय के लिए परफेक्ट है मशरूम मसाला टोस्ट

सुबह के समय अक्सर जल्दी होती है इसलिए हम नाश्ते के लिए आसान विकल्पों को तलाश्ते हैं, जिन्हें हम कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकें. कई बार हम अंडा, ब्रेड या फिर ब्रेड बटर खाकर ही काम चला लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मशरूम मसाला टोस्ट एक बहुत ही बढ़िया स्नैक है.
ब्रेकफास्ट में खाने के अलावा टी टाइम पर भी सर्व कर सकते हैं.
जिन लोगों को चीज खाना पसंद है उन्हें हिसाब से भी यह डिश परफेक्ट है.

सुबह के समय अक्सर जल्दी होती है इसलिए हम नाश्ते के लिए आसान विकल्पों को तलाश्ते हैं, जिन्हें हम कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकें. कई बार हम अंडा, ब्रेड या फिर ब्रेड बटर खाकर ही काम चला लेते हैं. लेकिन, क्या आज जानते हैं कि सिर्फ ब्रेड से ही काफी कुछ तैयार कर सकते हैं. बस, आपके पास उस डिश में इस्तेमाल होने वाली सामग्री होनी चाहिए. मगर आज हम आपके साथ मशरूम मसाला टोस्ट की एक बेहतरीन रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं जिसे एनडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है.

मशरूम मसाला टोस्ट एक बहुत ही बढ़िया स्नैक है जिसे आप ब्रेकफास्ट में खाने के अलावा टी टाइम पर भी सर्व कर सकते हैं. जिन लोगों को चीज खाना पसंद है उन्हें हिसाब से भी यह डिश परफेक्ट है. इसे बनाने के​ लिए आपको ब्रेड के अलावा, मशरूम, टमाटर, प्याज, जीरा, जीरा पाउडर, मक्खन, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, साबुत लाल मिर्च, चीज और स्वादानुसार नमक की जरूरत होती है.

कैसे बनाएं मशरूम मसाला टोस्ट:

1. सबसे पहले एक पैन में थोड़ा तेल गरम करें, इसमें जीरा, साबुत लाल मिर्च और कटी हुए प्याज को भूनें.

Advertisement

2. इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालकर मिलाएं. इसमें थोड़ा सा पानी डालकर भूनें.

3. अब कटा हुआ टमाटर डालकर भूनें और मक्खन डालें.

4. इसके बाद इसमें मशरूम डालकर 6 से 7 मिनट तक भूनें.

5. पहले से सिकें हुए ब्रेड स्लाइस लें, इस पर तैयार मशरूम का मिश्रण फैलाएं. चीज डालकर इन्हें बेक करें.

6. आपके मशरूम मसाला टोस्ट तैयार हैं, इन्हें आप जैसे चाहे खा सकते हैं.

मशरूम मसाला टोस्ट रेसिपी वीडियो के लिए यहां क्लिक करें:

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Rhea Kapoor Signature Dish: रिया कपूर ने कुक किया अपना सुपर स्वादिष्ट 'सिग्नेचर' डिश, यहां देखें तस्वीरें

Paneer Egg Roll: हेल्दी और टेस्टी खाने का है मन तो ट्राई करें मुगलई पनीर एग रोल रेसिपी

Smriti Irani's Birthday: स्मृति ईरानी के जन्मदिन पर, एकता कपूर ने डाइट को लेकर क्यों किया रिक्वेस्ट? यहां जानें

Protein-Rich Paneer Dosa Recipe: कुछ डिफ्रेरेंट करना चाहते हैं नया तो ट्राई करें प्रोटीन रिच पनीर डोसा

Benefits Of Flaxseed: अलसी के बीज खाने के चमत्कारी लाभ!

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire पर PM Modi की High Level Meeting, युद्धविराम उल्लंघन पर सरकार लेगी एक्शन?