Winter Special Gajrela: सर्दी में एक बार जरूर ट्राई करें सेलिब्रेटी शेफ सारांश गोइला की विंटर स्पेशल गजरेला रेसिपी

मीठे की बात करे तो इस मौसम में गरमागरम मूंग दाल हलवा, गाजर का हलवा और गुलाब जामुन खाने बेहद लाजवाब लगते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गजरेला भी गाजर से बनने वाली एक बेहद ही स्वादिष्ट स्वीट डिश है.
  • गजरेला का स्वाद लुभाता और खास मौकों को स्पेशल बनाने के लिए परफेक्ट है.
  • गाजर का हलवा और गजरेला लगभग एक जैसा ही लगता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

सर्दी का मौसम ऐसा है जब नमकीन से लेकर मीठे तक में हमारे पास ढेरों विकल्प होते हैं. मीठे की बात करे तो इस मौसम में गरमागरम मूंग दाल हलवा, गाजर का हलवा और गुलाब जामुन खाने बेहद लाजवाब लगते हैं. इन सभी चीजों को सर्दी के सीजन में चाव से खाते हैं. इन सभी स्वादिष्ट डिजर्ट के अलावा है ​एक अन्य लोकप्रिय डिश है जिसका नाम है गजरेला. गजरेला भी गाजर से बनने वाली एक बेहद ही स्वादिष्ट स्वीट डिश है. गजरेला का स्वाद सभी को लुभाता और खास मौकों को स्पेशल बनाने के लिए भी एकदम परफेक्ट है.

Ragi Cutlet Recipe: इस अल्टीमेट स्नैक को अपनी चाय के साथ करें पेयर, सबको करें इम्प्रेस

गाजर का हलवा और गजरेला लगभग एक जैसा ही लगता है. बस गाजर के हलवे में दूध के साथ खोए का इस्तेमाल किया जाता है और गजरेला की रेसिपी में गाजर को दूध के साथ पकाया जाता है. गजरेला पाकिस्तान की गलियों में निकलने वाली एक ऐसी मशहूर स्वीट डिश है, जो अब पूरे इंडिया में फेमस है. हमें यकीन है कि इस स्वादिष्ट डिजर्ट का नाम सुनते ही आप  सभी के मुंह में पानी आने लगा होगा. वही अब तक जिन लोगों ने टेस्टी गजरेला की इस रेसिपी को ट्राई नहीं किया तो लोकप्रिय शेफ सारांश गोइला की यह लाजवाब रेसिपी काम आ सकती है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. यहां देखें वीडियो:

गजरेजा बनाने के लिए उन्होंने सबसे पहले कददूकस की गई गाजर ली, जिसे उन्हें कुछ देर भूना, इसके बाद इसे फुल क्रीम दूध के साथ पकाया जाता है. जब गाजर पकी हुई सी दिखाई देने लगे तो इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और 10 मिनट तक पकाएं. अब एक पैन लें इसमें देसी घी गरम करें और इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और नट्स डालें रोस्ट करें. अब घी में  फ्राई ड्राई फ्रूट्स को गजरेला में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इसी के साथ इसमें इलाइची पाउडर डालकर मिक्स करें, एक सर्विंग बाउल में निकालकर गरगागरम स्वादिष्ट गजरेला का मजा लें.

सर्दी में मटर से बनाएं स्वादिष्ट मटर मैसूर बोंडा, हर कोई हो जाएगा इसका फैन- Video Inside

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case ने बदल दिया चुनावी समीकरण! Piyush Priyadarshi का बड़ा बयान | Bihar Election 2025