- फालसा गर्मी में मिलने वाला बेहतरीन फल है.
- थोड़ा ट्विस्ट देकर स्वीट एंड टैंगी पॉपसिकल्स तैयार कर सकते हैं.
- यह एक क्विक एंड इजी रेसिपी है.
गर्मी के मौसम में ठंडी आइसक्रीम और पॉपसिकल्स उसम भरे दिन में आपको रिफ्रेश करने के लिए काफी होता है. गर्मी के दिनों में आइस क्रीम, पॉप्सिकल्स, शर्बत, कुल्फी, ठंडे सलाद और कई फ्रेश पौष्टिक फलों के रस जैसे कुछ ठंडे व्यंजन उनमें से हैं जिनका सेवन करना पसंद करते हैं. अगर हम इस दौरान मिलने वाले फलों से बनने वाले पॉपसिकल्स की बात करें तो लिस्ट काफी लंबी है. मैंगो, तरबूज और जामुन ऐसे कई मजेदार फल हैं जिनसे अब तक आपने अपने और अपने बच्चों के पॉपसिकल्स को तैयार किया होगा. मगर क्या आपने कभी फालसा पॉपसिकल्स को ट्राई किया है. अगर नहीं तो क्यों न इस गर्मी इस नई ट्रीट का मजा लिया जाए.
कर्नाटक सरकार ने आम की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए शुरू की वेबसाइट
फालसा गर्मी में मिलने वाला बेहतरीन फल है जिसका लोग गर्मियों के दौरान जूस या शरबत बनाकर भी पीना पसंद करते है. लेकिन इस बार आप इसे थोड़ा ट्विस्ट देकर स्वीट एंड टैंगी पॉपसिकल्स तैयार कर सकते हैं जोकि आपके बच्चों का भी फेवरेट बन जाएगा. यह एक क्विक एंड इजी रेसिपी है, आपको बस एक ब्लेंडर में फालसा के साथ चीनी और नमक डालकर चीजों को ब्लेंड करना है. इस मिश्रण को छानकर मोल्डस में डालना है फ्रिज में सेट होने के लिए रखना है. तो अब इंतजार किस बात का चलिए जानते हैं इसकी खास रेसिपी:
कैसे बनाएं फालसा पॉपसिकल्स | फालसा पॉपसिकल्स रेसिपी:
एक मिक्सी जार में फालसा लें और इसमें चीनी, दोनों तरह के नमक और पानी डालें. सभी चीजों को स्मूद होने तक ब्लेंड करें. इस मिश्रण को छान लें जरूरत हो तो इसमें थोड़ा और पानी डालकर अच्छे से छान लें. इस लिक्विड को पॉपसिकल्स मोल्ड में भरकर फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें. सेट होने के बाद गर्मी में इन पॉपसिकल्स का मजा लें.
फालसा पॉपसिकल्स की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
How To Make Salami Roll- एक स्वादिष्ट लजीज ट्रीट के लिए इस रोल को आजमाएं