चिकन टिक्का तो आप सभी ने खूब खाया होगा, एक बार इन मजेदार चिकन शाही रोल को करें ट्राई- Recipe Video Inside

चिकन का नाम सुनते ही नॉनवेटेरियन्स के मुं​ह में पानी आ जाता है, और आए भी क्यों न, इससे ढेरों स्वादिष्ट व्यंजन जो तैयार किए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चिकन से बनने वाली किसी भी डिश से आप निराश नहीें होंगे.
चिकन शाही रोल हर समय के लिए परफेक्ट हैं.
चिकन शाही रोल्स को बनाने में आपको बस, 30 मिनट का समय लगेगा.

चिकन का नाम सुनते ही नॉनवेटेरियन्स के मुं​ह में पानी आ जाता है, और आए भी क्यों न, इससे ढेरों स्वादिष्ट व्यंजन जो तैयार किए जाते हैं. कोई मौका क्यों न हो, चिकन से आप किसी भी प्रकार की डिश बनाकर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं. स्टार्टर, स्नैक या फिर चिकन की कोई रिच ग्रेवी डिश, चिकन से बनने वाली किसी भी डिश से आप निराश नहीें होंगे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके चिकन शाही रोल की एक मजेदार रेसिपी लेकर आए हैं जो सभी को प्रभावित करेंगी.

घर पर पार्टी हो या दोस्तों के साथ गे टूगेदर हो यह चिकन शाही रोल हर समय के लिए परफेक्ट हैं. अगर आपको इनका नाम सुनकर ऐसा लग रहा है कि इन्हें बनाना काफी मुश्किल है तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. चिकन शाही रोल्स को बनाने में आपको बस, 30 मिनट का समय लगेगा. इन क्रिस्पी चिकन शाही रोल्स को बनाने के लिए आपको चिकन के अलावा सामान्य मसालों की जरूरत होती है.

कैसे बनाएं चिकन शाही रोल (Chicken Shahi Roll) :

1. सबसे पहले बोनलेस चिकन के ​टुकड़े लें, इसमें लाल मिर्च, गरम मसाला, नमक, जीरा पाउडर और प्याज डालकर इसे पीस लें.

Advertisement

2. इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें, इसमें घी, ब्रेड क्रम्बस और चावल का आटा डालकर मिला लें.

3. इसमें से थोड़ा सा मिश्रण लें, इसकी बॉल बनाकर इस बटर पेपर लगाकर दबाकर पतला करें.

4. इसके बीच में चीज रखकर इसे रोल करें. इस रोल को फेंट हुए अंडे में डिप करें और ब्रेड क्रम्बस में लपेटें.

Advertisement

5. एक पैन में तेल गरम करें, इन चिकन शाही रोल को डिप फ्राई करके अपनी पसंद की चटनी के साथ सर्व करें.

Advertisement

अगर आप इसे आसानी से घर पर बनाना चाहते हैं तो एनडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका रेसिपी ​वीडियो शेयर किया हैं.

Advertisement

यहां देखें चिकन शाही रोल का रेसिपी वीडियो:

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Carrot Seed Oil: कई बीमारियों का रामबाण इलाज है गाजर के बीज का तेल, जानें 5 अद्भुत लाभ!

Boondi Ladoo Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें हलवाई-स्टाइल बूंदी के लड्डू

9 Surprising Benefits Of Clove: गुणों का खजाना है लौंग, फायदे जान हो जाएंगे हैरान!

Holi 2021: रिफ्रेशिंग फेस्टिव ट्रीट के लिए ट्राई करें ठंडाई फिरनी रेसिपी

Mushroom Spaghetti: कार्बोनारा सॉस और क्रीम के साथ ट्राई करें स्पेशल डिश, यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire पर US, China, Britain समेत किन बड़े Superpower ने दी प्रतिक्रिया | War News