Benefits Of Mishri: मुंह के छालों से लेकर कमजोरी को दूर करने तक, जानें मिश्री खाने के अद्भुत लाभ!

Health Benefits Of Mishri: मिश्री अपने स्वाद के लिए जितनी जानी जाती है उतनी ही ये अपने स्वास्थ्य लाभों के लिए भी जानी जाती है. आयुर्वेद के अनुसार इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं जो आपको कई बीमारियों से निजात दिला सकते हैं. मिश्री में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो सर्दी-खांसी में तुरंत राहत पहुंचाने का काम करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Mishri Benefits: मिश्री और दूध का सेवन सेहत के लिए रामबाण से कम नहीं है.

Health Benefits Of Mishri: मिश्री अपने स्वाद के लिए जितनी जानी जाती है उतनी ही ये अपने स्वास्थ्य लाभों के लिए भी जानी जाती है. मिश्री को कुछ लोग खाने के बाद बाद माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल करते हैं. तो वही पूजा में प्रसाद के रूप में भी मिश्री का खूब इस्तेमाल किया जाता है. मिश्री खाने को पचाने का काम करती है. मिश्री को रॉक शुगर भी कहा जाता है. आयुर्वेद के अनुसार इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं जो आपको कई बीमारियों से निजात दिला सकते हैं. मिश्री में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो सर्दी-खांसी में तुरंत राहत पहुंचाने का काम करते हैं. मिश्री में आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है. मिश्री आयरन की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है. मिश्री को दूध के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं दूध में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, विटामिन ए, डी, के अलावा ई, आयोडीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आप पूरे शरीर को हेल्दी रखने में मदद करता है. मिश्री और दूध का सेवन सेहत के लिए रामबाण से कम नहीं है. मिश्री दिमाग को शांत रखने में भी मददगार मानी जाती है. तो चलिए आज हम आपको मिश्री से मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हैं. 

मिश्री खाने के फायदे. (Mishri Khane Ke Fayde)

1. खांसी-ज़ुकामः

मिश्री को सर्दी-खासी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. मिश्री को काली मिर्च के साथ रात में सेवन करने से खांसी-ज़ुकाम और गले की खराश से छुटकारा पाया जा सकता है. 

Advertisement

मिश्री को सर्दी-खासी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

2. थकान-कमजोरीः

जिन लोगों को थकान और कमजोरी की शिकायत रहती है उन्हें अपनी डाइट में मिश्री को शामिल करना चाहिए, अगर आप दूध के साथ मिश्री का सेवन करते हैं तो ये शरीर की थकान को दूर करने में मदद कर सकती है.

Advertisement

खतरनाक है विटामिन डी का ओवरडोज! हो सकते हैं ये नुकसान, जानें हर बात इस वीडियो में, एनडीटीवी सेहत वेहत को लाइक और सब्सक्राइब करें.

Advertisement

3. पाचनः

मिश्री को पाचन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. अगर आप खाना खाने के बाद मिश्री को सौंफ के साथ खाते हैं तो ये आपके खाने को आसानी से पचाने में मदद कर सकती है. 

Advertisement

4. मुंह के छालोंः

मुंह के छालों की समस्या से परेशान हैं तो मिश्री का सेवन आपको फायदा पहुंचा सकता है. मिश्री को इलायची पाउडर के साथ पीस कर छालों वाले स्थान पर लगाने से छालों से राहत मिल सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Refined Flour: अगर आप भी करते हैं मैदे का अधिक सेवन तो जान लें इससे होने वाले ये पांच नुकसान!

Indian Cooking Tips: रेगुलर डोसे से हटकर ट्राई करें यह स्वादिष्ट चिकन डोसा

परफेक्ट तंदूरी रोटी बनाते दिखें सोनू सूद, फैंन्स को 'सोनू दा ढाबा' पर आने के लिए किया आमंत्रित

Banana Flower Benefits: डिप्रेशन, पाचन और डायबिटीज में फायदेमंद है केले के फूल का सेवन जानें पांच हैरान करने वाले लाभ!

Bitter Food For Health: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और सेहतमंद रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये चार कड़वी चीजें!

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीने बाद गाजा लौट रहे फिलिस्तीनियों के घर बचे हैं?