दाल चावल खाने के हैं शौकीन तो आजमाएं ये पांच स्वादिष्ट दाल रेसिपीज

दाल खाने में हल्की होने के साथ हमें पोषण भी देती है और तभी आपको एक भारतीय थाली में दाल की कटोरी देखने को जरूरी मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

जब भी हम कुछ तला भुना या मसालेदार खाना खा लेते हैं तो अगले दिन हमारा मन कुछ हल्का खाने के लिए करता है. अगर हम भारतीय खाने की बात करें तो दाल चावल को हम से काफी लोग लाइट मील के रूप में लेना पसंद करते हैं. अगर हम दाल की बात करें तो हमारी किचन की पेंट्री मे विभिन्न प्रकार की दालें मौजूद होती है जिन्हें बनाकर हम स्टीम राइस या जीरा राइस के साथ पेयर कर सकते हैं. दाल खाने में हल्की होने के साथ हमें पोषण भी देती है और तभी आपको एक भारतीय थाली में दाल की कटोरी देखने को जरूरी मिलती है. हर दाल का अपना स्वाद और फायदा होता है. अब अगर हम आपकी किसी एक फेवरेट दाल रेसिपी की बात करें तो दाल मक्खनी इस लिस्ट सबसे टॉप पर आती है. यह दाल चावल, रोटी, नान या पराठा किसी भी चीज के साथ खाने में बेहतरीन लगती है लेकिन हमारे पास अन्य कुछ दाल रेसिपीज भी हैं जो चावल के साथ खाने पर बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. तो बिना किसी देरी के आइए इस दाल रेसिपीज पर नजर डालते हैं जिन्हें आप अगली बार ट्राई कर सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश को भोग लगाने के लिए इस बार बनाएं ये 5 स्वादिष्ट लड्डू

यहां जानें पांच बेहतरीन दाल रेसिपीज

उड़द और चने की दाल

यह दाल दो दालों के मिश्रण से बनने वाली बेहद ही स्वादिष्ट दाल है. देसी घी के साथ हींग, जीरे का तड़का और मसालों का मिश्रण इस दाल को लाजवाब बनाते है और आम दिनों के लिए यह एकदम परफेक्ट है.

साबुत हरी मूंग दाल

आपमें से बहुत से लोग इस दाल का इस्तेमाल स्प्राउट बनाने के लिए करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस दाल को टमाटर, प्याज और मसालों के कॉम्बिनेशन से बहुत ही स्वादिष्ट तरीके से बनाया जा सकता है.

Advertisement

साबुत मसूर की दाल

साबुत मसूर की दाल बनाने के लिए टमाटर, अदरक, लहसुन के अलावा मसालों की जरूरत होती है. दाल को धोकर पकाने के बाद इसको तड़का दिया जाता है.

Advertisement

पंजाबी दाल तड़का

अब जब दाल रेसिपीज की बात हो रही है तो पंजाबी दाल तड़का को कैसे भूला जा सकता है. हममें से ज्यादातर लोग किसी भी रेस्टोरेंट में जाकर इसे ऑर्डर करना पसंद करते है, लेकिन आप हमारी रेसिपी के साथ इसे आसानी पर घर पर भी बना सकते हैं.

Advertisement

टोक दाल

अगर आप दाल में कुछ नयापन चाहते हैं तो बंगाली-स्टाइल की इस दाल रेसिपी को आजमा सकते है जिसे टोक दाल कहा जाता है. टोक दाल को आम दाल के रूप में भी जाना जाता है. यह बंगाल में गर्मियों की दोपहर के दौरान बनाई जाने वाली एक क्लासिक रेसिपी है.

Advertisement

तो जो लोग एक ही तरह की दाल रेसिपीज ट्राई करके बोर हो गए है वह अगली बार इन रेसिपीज को आजमाएं और हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं उनको यह रेसिपीज कैसी लगी!

मीड वीक में बनाना चाहते हैं कुछ मजेदार तो ट्राई करें तवा पनीर की यह स्वादिष्ट रेसिपी

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law पर Supreme Court में सुनवाई आज भी जारी, 3 सवालों पर अटका है मामला