Cooking Tips: घर पर कैसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल चिकन शामी कबाब, वीडियो देखें

अगर आपके घर पर कोई पार्टी हो या फिर फैमिली गेट टू गेदर हो, ऐसे मौकों पर बहुत से लजीज व्यंजन बनाएं जाते हैं, जिनमें कबाब को खूब पसंद किया जाता है. नरम टेक्सचर और चार ग्रिल की सुंगध वाले कबाब हर किसी के फेवरेट होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नरम टेक्सचर और चार ग्रिल की सुंगध वाले कबाब हर किसी के फेवरेट होते हैं.
चिकन शामी कबाब आम जनता के बीच काफी प्रसिद्ध है.
अपने घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल में चिकन शामी कबाब बना सकते हैं.

अगर आपके घर पर कोई पार्टी हो या फिर फैमिली गेट टू गेदर हो, ऐसे मौकों पर बहुत से लजीज व्यंजन बनाएं जाते हैं, जिनमें कबाब को खूब पसंद किया जाता है. नरम टेक्सचर और चार ग्रिल की सुंगध वाले कबाब हर किसी के फेवरेट होते हैं. दुनिया भर लोकप्रिय कबाब में विभिन्न तरह की वैराइटी देखने को मिलती है, इनमें से चिकन शामी कबाब आम जनता के बीच काफी प्रसिद्ध है. आपने कई बार अपने आसपास के विभिन्न रेस्टोरेंट में इन स्वादिष्ट कबाब का स्वाद चखा होगा. लेकिन, आप चाहे तो अपने घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल में चिकन शामी कबाब बना सकते हैं और इस मामले में हमारी यह रेसिपी आपकी मदद कर सकती है.

यहां एनडीटीवीफूड यूट्यूब चैनल पर यहां इस मजेदार चिकन शामी कबाब की बेहतरीन वीडियो पोस्ट की गई है जिन्हें देखकर आपको खुद को इन्हें खाने से रोक नहीं पाएंगे. इस रेसिपी में भीगी चना दाल और बोनलेस चिकन में मसाले डालकर प्रेशर कुकर में पकाया जाता है. इसके बाद इसे मिक्सी में पीसकर एक गाढ़ा मिश्रण बना लिया जाता है.

High-Protein Diet: स्वाद और सेहत में भरपूर हैं यह हेल्दी राजमा चाट, रेसिपी देखें

चना दाल से कबाब को एक नटी स्वाद मिलता है और मिश्रण को बाडिंग में भी मदद मिलती है, ताकि यह कबाब टूटे नहीं. अब इस मिश्रण से छोटे छोटे कबाब बनाएं और एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर इन्हें शैलो फ्राई करें. इन चिकन शामी कबाब को और भी मजेदार बनाने के लिए इन्हें दही वाली हरी चटनी के साथ सर्व करें. 

Advertisement


रेसिपी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: SENSEX 2975, NIFTY 916 अंक उछला, ये 5 कारण, जिनसे रॉकेट बना Share Market
Topics mentioned in this article