Chicken Sukka Recipe: चिकन लवर्स के लिए चिकन में बहुत से ऑप्शन हैं. जिनसे वो कभी बोर नहीं हो सकते हैं. अगर आपको भी चिकन खाना पसंद है लेकिन किचन करी और चिकन टिक्का से हटकर कुछ ट्राई करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो आपके टेस्ट बड के साथ-साथ आपके मूड को भी चेंज कर सकती है. चिकन सुक्का एक मंगोलियन चिकन रेसिपी है, जिसे फ्रेश चिकन, मसाले और नारियल के परफेक्शन के साथ पकाया जाता है. यह एक ड्राई डिश है जिसे आप अपने डिनर पार्टी मेन्यू में शामिल कर सकते हैं. तो बिना देर करें चलिए आपको रेसिपी के बारे में बताते हैं. चिकन सुक्का एक लाजवाब डिश है लेकिन इसे बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लग सकती है. लेकिन यकिन माने अगर आप एक बार इस रेसिपी को ट्राई कर लेंगे तो बार-बार इसे जरूर ट्राई करेंगे. इसको बनाने के लिए आपको प्याज, इलायची, लहसुन के अलावा नारियल का बना मसाला आदि की आवश्यकता होती है.
चिकन सुक्का की सामग्रीः
चिकन सुक्का रेसिपी को बनाने के लिए आपको चिकन के (छोटे टुकड़े), प्याज़, इलाइची, नमक, तेल, धनिया, जीरा, सरसों, काली मिर्च, लौंग, दालचीनी, साबुत लाल मिर्च, हल्दी, लहसुन आदि की जरूरत पड़ेगी.
चिकन सुक्का एक लाजवाब डिश है .
चिकन सुक्का बनाने की विधिः
सबसे पहले इस रेसिपी को बनाने के लिए एक पैन में मिर्च को रोस्ट कर लें. फिर इसी पैन में सारे मसालों को डालकर भून लें. उसके बाद नारियल का पेस्ट बना लें. इसके बाद चिकन, नमक और इलायची डालकर अच्छे से पका लें. इसके बाद मसाले में उबाल आने के बाद कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर एक बार फिर उबाल आने दें. उसके बाद घी डालकर गर्मागर्म सर्व करें.
स्टेप-बाई-स्टेप रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
डॉक्टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Pickle Preservation Methods: मानसून में अचार को फंगस से बचा सकते हैं ये आसान तरीके
High Protein Snacks: टी टाइम के लिए बेस्ट स्नैक है क्रिस्पी चिली चना रेसिपी
Bubble Chocolate: चॉकलेट खाना है पसंद तो ट्राई करें ये यूनिक बबल चॉकलेट
Weight Loss Tips: वजन घटाने की सोच रहे हैं तो नाश्ते में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन
Acidity Home Remedies: एसिडिटी से तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय