Cheeni Toast: स्वीट क्रेविंग को मिनटों में शांत करने के लिए सिर्फ तीन चीजों से बनाएं चीनी टोस्ट

Cheeni Toast Recipe: हम में से अधिकांश लोगों के पास बचपन से एक स्पेशल फूड होता है. जिसके साथ हमारी अच्छी यादें जुड़ी होती हैं. और आज हम एक ऐसी ही रेसिपी के बारे में बता कर रहे हैं जिसे झटपट बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Cheeni Toast: चीनी टोस्ट हमेशा जादू की तरह काम करता है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीनी टोस्ट एक सरल रेसिपी है.
चीनी टोस्ट को तीन चीजों से आसानी से बना सकते हैं.
चीनी टोस्ट को इवनिंग स्नैक में भी खा सकते हैं.

Cheeni Toast Recipe:  हम में से अधिकांश लोगों के पास बचपन से एक स्पेशल फूड होता है. जिसके साथ हमारी अच्छी यादें जुड़ी होती हैं. हमारे माता-पिता या दादा-दादी किसी भी अवसर पर या जब हमें इसे खाने का मन करता है तो इस एक डिश को बनाते हैं. और यह बात नहीं है, किसी समय, हम भी अपने चाहने वालों के साथ बैठे हैं और उन्हें इसे बनाने की तैयार करने में मदद की है. जबकि अनगिनत यादें कई रेसिपीज और डिश से जुड़ी हुई हैं, आज हम आपके लिए एक ऐसी सरल रेसिपी लेकर आए हैं जो काफी हद तक हमारे बचपन का हिस्सा रही है- चीनी टोस्ट!

अगर आप पहली बार चीनी टोस्ट के बारे में सुन रहे हैं, तो परेशान न हों, क्योंकि यह टोस्ट बनाने में बेहद आसान है. आप इसे कभी भी बना सकते हैं जब आपको भूख लगे या कुछ मीठा खाने की अचानक इच्छा हो. चीनी टोस्ट हमेशा जादू की तरह काम करता है. तो, बिना किसी और इंतजार के, चलिए टेस्टी चीनी टोस्ट बनाने की रेसिपी पर चलते हैं.

Tasty And Healthy Desserts: मीठा खाना है पसंद तो डाइट में शामिल करें ये हेल्दी डेज़र्ट

यह डिश जितनी सरल है इसमें उतना ही कुछ कर सकते हैं.

यहां जानें कैसे बनाएं चीनी टोस्ट | Here Is The Recipe Of Cheeni Toast:

यह डिश जितनी सरल है इसमें उतना ही कुछ कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड की दो स्लाइस लें और उस पर थोड़ा घी फैलाएं. उसके बाद, अपने स्वाद के अनुसार थोड़ी चीनी डालें. इसके बाद, ब्रेड के दो टुकड़ों को एक साथ बंद कर दें और इसे टोस्टर या पैन में ग्रिल करें.

Advertisement

एक बार जब चीनी कैरामेलाइज़ होने लगे और ब्रेड गोल्डन ब्राउन हो जाए, तो इसे एक प्लेट में निकाल लें और आनंद लें. आप इसे कुछ दही के साथ भी पेयर कर सकते हैं.

Advertisement

चीनी टोस्ट की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Left Over Meal Recipe: जानिए रात के बचे खाने का कैसे कर सकते हैं फिर से इस्तेमाल
Mango Souffle: घर पर आसानी से बनाएं नो-बेक मैंगो सुफले रेसिपी-Recipe Video Inside
Weight Loss Breakfast: वजन घटाने के लिए अंडे को नाश्ते में ऐसे करें शामिल
Cream Roll: सिर्फ 20 मिनट में बनाएं टेस्टी स्ट्रीट-स्टाइल क्रीम रोल

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर America से लेकर China के बयान आए सामने, क्या बोले World Leaders