Ghatasthapana Shubh Muhurat 2021: नवरात्रि के पहले दिन इस तरह से करें घटस्थापना, जानें शुभ मुहूर्त और रेसिपी

Chaitra Navratri 2021 Ghatasthapana: कल से नवरात्रि का पर्व आरंभ हो रहा है. चैत्र नवरात्रि का पर्व पंचांग के अनुसार इस साल कल यानि 13 अप्रैल से आरंभ होकर 22 अप्रैल तक रहेगा. नवरात्रि पर्व को हिन्दू धर्म में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. आमतौर पर नवरात्रि पर लोग पूरे नौ दिन का व्रत रखते हैं. और मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Ghatasthapana: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 13 अप्रैल को कलश स्थापना की जाएगी.

Chaitra Navratri 2021 Ghatasthapana: कल से नवरात्रि का पर्व आरंभ हो रहा है. चैत्र नवरात्रि का पर्व पंचांग के अनुसार इस साल कल यानि 13 अप्रैल से आरंभ होकर 22 अप्रैल को समापन होगा. नवरात्रि पर्व को हिन्दू धर्म में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. आमतौर पर नवरात्रि पर लोग पूरे नौ दिन का व्रत रखते हैं. और मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं. माना जाता है कि देवी दुर्गा ने अलग-अलग अवतार लेकर राक्षसों का अंत किया था. और भक्त उन्हें इंहीं रूपों में पूजते हैं. नवरात्रि के नौ दिनों को बहुत ही शुभ माना जाता है. व्रत के दौरान नौ दिनों तक लोग मांस, अनाज, शराब, प्याज और लहसुन भी नहीं खाते. नवरात्र के दौरान बहुत से भक्त उपवास रखते हैं. नवरात्रि के पर्व में नियम, अनुशासन और मुहूर्त का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि नियमों का पालन और विधि पूर्वक पूजा करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. मां दुर्गा को शक्ति का रूप माना गया है. माना जाता है मां दुर्गा प्रसन्न होने पर भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.  तो आइये जानते हैं कलश स्थापना से लेकर, मां के सभी स्वरूपों की पूजा विधि, व्रत का महत्व, शुभ मुहूर्त और नवरात्रि स्पेशल रेसिपी.

नवरात्रि स्पेशल हलवा रेसिपीः

कल से नवरात्रि का पर्व आरंभ हो रहा है. आमतौर पर नवरात्रि पर लोग पूरे नौ दिन का व्रत रखते हैं. अधिकांश लोग नवरात्रि के दौरान सात्विक खाना या व्रत का खाना, खाना पसंद करते हैं. और देवी दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत करते हैं. यहां पर हम आपको एक ऐसी ही रेसिपी के बारे में बता रहे हैं जिसे आप व्रत के दौरान ट्राई कर सकते हैं. सिंघाड़े के आटे की भारतीय त्योहारों में अहम भूमिका रहती है, इसलिए इस बार हम नवरात्रि के व्रत के लिए स्पेशल रेसिपी लेकर आएं हैं. नवरात्रि में इस बार आप भी सिंघाड़े के आटे का हलवा ट्राई कर सकते है रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

कल से नवरात्रि का पर्व आरंभ हो रहा है. आमतौर पर नवरात्रि पर लोग पूरे नौ दिन का व्रत रखते हैं.

Advertisement

कलश पूजा विधिः

इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ कपड़े धारण करें. इसके बाद मंदिर को अच्छे से साफ करें और एक लकड़ी का पाटा लें. इस पाटे के ऊपर लाल या सफेद रंग का कपड़ा बिछाएं. कपड़े पर चावल रखकर मिट्टी के पात्र में सात प्रकार के अनाज को मां दुर्गा का स्मरण करते हुए बोएं. इसके बाद इस पात्र के ऊपर कलश की स्थापना करें. कलश में जल और गंगाजल को मिलाकर भर दें. कलश पर कलावा बांधें. कलश के मुख पर आम या अशोक के पत्ते रख दें. इसके उपरांत जटा नारियल में कलावा को बांध दें. लाल कपड़े में नारियल को लपेट कर कलश के ऊपर रखें. सभी देवी देवताओं का आह्वान करें.

Advertisement

घटस्थापना का महत्वः

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 13 अप्रैल को कलश स्थापना की जाएगी. नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दौरान कलश स्थापना शुभ फलकारी माना गया है. नवरात्रि के दौरान मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

Advertisement

घटस्थापना का मुहूर्तः

13 अप्रैल मंगलवार के दिन सुबह 05 बजकर 28 मिनट से लेकर

 सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक घटस्थापना कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Chaitra Navratri 9 Colours For 9 Days: कब है चैत्र नवरात्रि, यहां जानें दिनांक, महत्व, नौ दिनों के लिए रंग और व्रत नियम

Weight Loss: मोटापा कम करने के लिए खूब खाएं इडली सांभर!

Sattu For Health: गर्मियों में रिफ्रेश रहने के लिए रोज पिएं सत्तू का शरबत!

Sarson Ka Saag: सरसों का साग खाने के अनेक फायदे!

Chana Dal Benefits: जानें चने की दाल खाने के पांच जबरदस्त लाभ!

Featured Video Of The Day
Khel Ratna Award 2024: Olympic पदक विजेता Praveen Kumar को खेल रत्न पुरस्कार | Exclusive Interview