Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह एक 'सुपर से ऊपर' केक था.
राज कुंद्रा ने और भी खास बना दिया था एक सरप्राइज पार्टी ऑर्गनाइज करके.
केक पर शिल्पा के लिए एक बहुत ही शानदार और प्यारा मेसेज लिखा था
इस केक पर शिल्पा के लिए एक बहुत ही शानदार और प्यारा मेसेज लिखा था. केक पर लिख था- “सुपर से ऊपर बेटी, बहन, वीबी और मां.” इसके साथ ही इस केक पर लाल साड़ी पहने शिल्पा जैसी एक डॉल भी रखी हुई थी. यह वीडियो शिल्पा ने शेयर किया, जिसमें वे अपने बर्थडे केक को देखकर बेहद खुश नजर आ रही हैं.
(ये भी पढ़ें- Celebrities Diet: कैटरीना कैफ को पसंद है स्ट्रीट फूड, खूब खाती हैं ये चीजें...)
सुपर डांसर के दूसरे चैप्टर में शिल्पा जज थीं, जिसमें वो बेहतरीन परफॉमेंस पर चीढ़ी पर चढ़ कर बोलती थीं 'सुपर से भी ऊपर'. इसलिए ही इस केक पर राज ने एक सीढ़ी भी बनवाई थी.
राज कुंद्रा ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा कि “काश मैं बीते समय को वापस ला पाता. तो मैं तुम्हे और पहले पाकर लम्बे समय तक तुम्हे प्यार करता. तुम्हारे बारे में सोच कर मैं जागता हूं. तुम्हारे सपने देखकर ही मैं सोता हूं. तुम्हारा साथ मेरी जिंदगी है. आई लव यू गॉर्जियस गर्लफ्रेंड शिल्पा अभी और मेरी आखिरी सांस तक.”
और पढ़ने के लिए क्लिक करें.
Featured Video Of The Day
Punjab Hooch Tragedy: Amritsar के कई गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 की मौत | BREAKING NEWS